700 children from three districts showed talent on stage | तीन जिलों के 700 बच्चों ने मंच पर दिखाई प्रतिभा
जयपुरPublished: Jun 20, 2023 12:12:42 am
-रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम, कला प्रदर्शनी भी लगाई
तीन जिलों के 700 बच्चों ने मंच पर दिखाई प्रतिभा
जयपुर। सोमवार को रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार के अंदर और बाहर ऊर्जा, उल्लास और रचनात्मकता हर कोने बिखरी हुई थी। कहीं कोई बच्चा रोबोट बना सबका अभिवादन कर रहा था, तो कहीं हाथ से बनाए रचनात्मक आर्टिफैक्ट्स के बारे में लोगों को जिज्ञासा के साथ बताते बच्चों को देखकर बड़े भी खुश नजर आ रहे थे। अवसर था महिला अधिकारिता विभाग और फाउंडेशन टू एज्युकेट गर्ल्स ग्लोबली की ओर से आयोजित समापन समारोह ‘स्पंदन’ का। रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर, दौसा और सिरोही के राजकीय विद्यालयों के करीब 700 से ज्यादा बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों और रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, राष्ट्र भक्ति, बालिका शिक्षा और पर्यावरण से जुड़े संदेश दिए।