IIT Delhi से करना चाहते हैं पढ़ाई, तो बस चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स, मिल जाएगा दाखिला, आवेदन शुरू

Last Updated:March 22, 2025, 18:40 IST
IIT Admission 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली से पढ़ाई करने का मौका है. इसके लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कोई भी आवेदन करना चाहते हैं, वे सीधे इस लिंक home.iitd.ac.in के जरिए आवेदन…और पढ़ें
IIT Delhi में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है.
IIT Admission 2025: अगर आप भी आईआईटी से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली में बेहतरीन मौका है. इसके लिए आईआईटी दिल्ली वर्ष 2025 एकेडमिक सेशन के लिए एमटेक प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार जो इसके लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट home.iitd.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को 7 अप्रैल, 2025 की शाम 4 बजे तक अपना आवेदन जमा करना होगा.
आईआईटी दिल्ली द्वारा बाद में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया 14 मई से 16 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी. नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम 19 जुलाई को निर्धारित किया गया है और कक्षाएं 24 जुलाई से शुरू होगी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
IIT दिल्ली एडमिशन 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 22 मार्च, 2025आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 07 अप्रैल, 2025लिखित परीक्षा / इंटरव्यू- 14 मई – 16 जून, 2025नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन- 19 जुलाई, 2025पंजीकरण प्रक्रिया- 19 जुलाई – 20 जुलाई, 2025कक्षाओं की शुरुआत- 24 जुलाई, 2025
IIT दिल्ली एडमिशन 2025 के लिए योग्यताआवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास वैलिड GATE स्कोर होना आवश्यक है. चयन प्रक्रिया में एक प्रोग्रामिंग टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होंगे. यह प्रोग्राम प्रैक्टिकल अनुभव के साथ थ्योरी एजुकेशन को जोड़कर रोबोटिक्स और इंटेलीजेंट सिस्टम के डिजाइन पर केंद्रित है.
इस प्रोग्राम को कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागों के सहयोग से यार्डी स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन बायोलॉजिकल इंस्पायर्ड रोबोट्स एंड ड्रोन्स (CoE-BIRD) द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेट किया जाता है.
IIT दिल्ली एडमिशन 2025 के लिए ऐसे करें आवेदनIIT दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट home.iitd.ac.in पर जाएं और एडमिशन सेक्शन में जाएं.पर्सनल और एकेडमिक विवरण भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (GATE स्कोरकार्ड, हाल की तस्वीर आदि) अपलोड करें.आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.अंतिम सबमिशन से पहले सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक चेक करें.आवेदन जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन संख्या नोट कर लें.
ये भी पढ़ें…CUET PG 2025 के सभी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, cuetpg.ntaonline.in से ऐसे करें डाउनलोडNEET में बनना चाहते हैं टॉपर, तो अपनाएं ये स्ट्रेटजी, सफलता कदम चूमेगी
First Published :
March 22, 2025, 18:40 IST
homecareer
IIT Delhi से करना चाहते हैं पढ़ाई,तो बस चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स,मिल जाएगा दाखिला