GI Products: जीतना चाहते हैं कार तो इस मेले के लकी ड्रॉ में लें हिस्सा, अबतक 2 करोड़ के अनोखे प्रोडक्ट्स की बिक्री

जयपुर. सर्दियों के सीजन में लोग सर्दियों से संबंधित बेहतरीन प्रोडक्ट्स की तलाश में रहते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर के जवाहर कला केंद्र में राजसखी राष्ट्रीय मेला का आयोजन किया गया है. यहां पहली बार देश भर के 604 GI प्रोडक्ट की गैलरी लगाई गई है. यहां खरीदारी करने के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है.
जीआई टैग की स्पेशल गैलरी यहां पहली बार राजीविका द्वारा राष्ट्रीय मेला का भव्य विस्तार किया गया है. जहां भारत के अलग-अलग राज्यों से 400 से अधिक स्टॉल लगाई गई हैं, यहां लोग अपने खास GI प्रोडक्ट्स को लेकर पहुंचे हैं. आपको बता दें भारत में मार्च 2024 तक 635 प्रोडक्ट्स को जीआई टैग मिले हैं. देश में पहली बार राजीविका ने फेयर में 604 जीआई टैग वाले प्रोडक्ट शोकेस किए हैं. ये देश के कुल जीआई टैग का 95 प्रतिशत है, मेले में खासतौर पर जीआई टैग ट्री और जीआई टैग गैलरी भी बनाई गई हैं, जिन्हें देखकर लोग बेहतरीन प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं, राजसखी राष्ट्रीय मेले में लोगों के लिए 15 हजार से ज्यादा उत्पाद मौजूद हैं.
देशभर के बेहतरीन फूड और कल्चर की झलकजवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में चल रहे राजसखी राष्ट्रीय मेला में हर प्रकार के घरेलू उपयोग के समान खरीद सकते हैं, मेले में खासतौर पर हर राज्य के बेहतरीन GI टैग कपड़े, बर्तन, गहने, फर्नीचर, मसाले, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स जैसी सैकड़ों चीजें हैं. खरीदारी के साथ मेले में राजसखी फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 60 से अधिक स्टॉल पर विभिन्न राज्यों की महिला आर्टिजन्स अपने स्थानीय फूड को सर्व कर रही हैं, खरीदारी और फूड के साथ मेले में अलग-अलग राज्यों के बेहतरीन कल्चर के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देख सकते हैं.
लकी ड्रा जीतने पर मिलेगा कार राजसखी राष्ट्रीय मेले के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कुमार आर्य बताते हैं की मेला जब से शुरू हुआ हैं तब से लाखों लोगों ने यहां 2 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी की है. साथ ही मेले में लोगों के लिए लकी ड्रा भी लगाया गया हैं जिसमें किसी एक ग्राहक को लाखों रूपए की कार गिफ्ट के रूप में दी जाएगी.
महिलाओं द्वारा तैयार प्रोडक्ट्स की है हाई डिमांड आपको बता दें जवाहर कला केंद्र में चल रहे राजसखी राष्ट्रीय मेले में हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. मेले को इतना भव्य डिजाइन किया गया है कि मेला देखने के लिए लिए लोगों को 1 घंटे से अधिक का समय लगता है. राजसखी राष्ट्रीय मेला 30 दिसंबर तक चलेगा जिसका समय सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक रहता है. मेले में वाहन पार्किंग से लेकर तमाम प्रकार की सुविधाएं हैं. राष्ट्रीय मेले के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कुमार आर्य बताते हैं, इस मेले में सबसे ज्यादा महिलाएं अपने आर्टिजन्स लेकर पहुंची हैं, जिसके प्रोडक्ट्स की हमेशा जयपुर में खूब डिमांड भी रहती हैं.
Tags: Art and Culture, GI Tag, Jaipur news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 15:40 IST