जीतना है तो चलो स्पिन ट्रैक की ओर… न्यूजीलैंड से ‘करो या मरो’ के मैच में भारत को याद आई पुरानी ताकत
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम पर वापसी का दबाव है. दोनों टीमों के बीच अब पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. भारत के लिए यह मैच करो या मरो का है. मेजबान टीम को हर हाल में जीतना होगा, ताकि उसकी सीरीज जीतने की उम्मीद कायम रहे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस के लिए भी यह जरूरी है. यही वजह है कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पुरानी ताकत आजमा सकता है. स्पिनरों की ऐसी ताकत जो न्यूजीलैंड की कमजोरी भी है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाना है. यह मैच स्पिन ट्रैक पर खेला जा सकता है. क्रिकइंफो के मुताबिक दूसरे टेस्ट के लिए काली मिट्टी की पिच तैयार कराई गई है. घास का तो इस पर नामोनिशान नहीं है. इस पिच पर ना सिर्फ ज्यादा टर्न होगी, बल्कि उछाल भी कम होगी. यानी ऐसी पिच जिसमें स्पिनर अपनी फिरकी बैटर्स को नचा सकते हैं.
पुजारा का 18वां दोहरा शतक, किया ऐसा कमाल जो गावस्कर-सचिन-विराट भी कभी नहीं कर पाए… फैंस का सीना चौड़ा
ऐसी टर्निंग पिच तैयार कराने की वजह बेंगलुरू में मिली हार है. न्यूजीलैंड ने बेंगलुरू में भारत को 8 विकेट से हराया था. इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम महज 46 रन पर ढेर हो गई थी. भारत को सस्ते में समेटने का श्रेय न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने आपस में सारे 10 विकेट बांट लिए थे. इन गेंदबाजों ने बाउंसी पिच का पूरा फायदा उठाया था. खराब मौसम का भी न्यूजीलैंड के पेसर्स को फायदा मिला था.
भारत ने पहले मैच में हार के बाद अपनी टीम में एक नए स्पिनर को जोड़ा है. अब वाशिंगटन सुंदर भी टीम के साथ होंगे. इसका साफ मतलब है कि भारत पुणे टेस्ट मैच के लिए अपनी स्पिन अटैक को और मजबूत कर रहा है. अब यह तय लग रहा है कि भारत पुणे टेस्ट में तीन स्पिनर और दो पेसर के साथ उतर सकता है. बेंगलुरू में टीम इंडिया ने तीन पेसर और दो स्पिनर उतारे थे.
Tags: India vs new zealand, New Zealand, Team india
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 20:50 IST