आपके बच्चों को यहां मिल गया एडमिशन, तो नहीं देनी होगी फीस! ऐसे मिलता है दाखिला, जानें तमाम डिटेल

School Admission: आजकल बच्चों की एजुकेशन इतनी मंहगी हो गई है कि फीस बचाने के लिए पैरेंट्स क्या कुछ नहीं करते हैं. पैरेंट्स अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी जरूरत को कम करके उनकी फीस का इंतजाम करते हैं. हर पैरेंट्स को किफायती और सस्ती एजुकेशन वाले स्कूल की तलाश रहती है. ऐसे में एक स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पढ़ाई के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होती है. इस स्कूल में दाखिला के लिए बस एक एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है. हम जिस स्कूल की बात कर रहे हैं, उसका नाम मॉडल स्कूल की है.
स्टेट मॉडल स्कूलतेलंगाना राज्य में शैक्षिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 194 मॉडल स्कूल स्थापित किए गए हैं. इन स्कूलों में कक्षा VI से X और इंटरमीडिएट तक अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है. इसके लिए उच्च योग्यता प्राप्त शिक्षकों की सेवाएं ली जाती हैं, ताकि छात्रों को नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके. यह पहल शैक्षिक रूप से कमजोर मंडलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई है.
तेलंगाना के स्कूल शिक्षा निदेशक ने सूचित किया है कि राज्य के मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन 23 दिसंबर को जारी की जाएगी. कक्षा 6 से 10 तक के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जनवरी 2024 से शुरू होकर 28 फरवरी 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे. इसके बाद एक एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. जो भी इस एग्जाम को पास करेंगे उन्हें यहां दाखिला मिलेगा.
अप्लाई करने के लिए देना होगा आवेदन शुल्कसामान्य वर्ग (OC) के आवेदन शुल्क: 200 रुपयेBC, SC, ST, PHC, EWS के लिए आवेदन शुल्क: 125 रुपये
सीटों की संख्या और योग्यताकक्षा 6: प्रत्येक कक्षा में दो सेक्शन होंगे, जिनकी कुल स्वीकृत क्षमता 100 छात्रों की है.कक्षा 7 से 10: इन कक्षाओं में प्रवेश सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा.योग्यता: कक्षा 5वीं से कक्षा 9वीं तक उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
एडमिशन के लिए क्या है आयुसीमाकक्षा 6: 10 से 15 वर्षकक्षा 7: 11 से 16 वर्षकक्षा 8: 12 से 17 वर्षकक्षा 9: 13 से 18 वर्षकक्षा 10: 14 से 19 वर्ष
मॉडल स्कूलों की विशेषताएंछात्रों से कोई ट्यूशन शुल्क नहीं लिया जाता है. शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी है. पक्की इमारतें, साइंस और कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय और स्पोर्ट्स फैसिलिटी उपलब्ध है. कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, यूनिफॉर्म और मध्यान्ह भोजन प्रदान किया जाता है. इसके अलावा छात्राओं के लिए छात्रावास सुविधा (100 छात्राओं तक) भी उपलब्ध है. इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग भी मिलती है.
ये भी पढ़ें…DU PG कोर्स में होगा ये अहम बदलाव, अब इतने साल की होगी मास्टर डिग्री, पढ़ें यहां पूरी डिटेलCAT के बिना IIM से पढ़ाई करने का अवसर! ऐसे मिलता है यहां दाखिला, पढ़ें यहां तमाम डिटेल
Tags: Education news, Entrance exams, School Admission
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 17:27 IST