सर्दियों में आंखों में हो रही है खुजली, तो ये जादुई तेल दिलाएगा राहत और दूर करेगा ड्राइनेस की समस्या – Uttarakhand News

Last Updated:December 23, 2025, 11:00 IST
बागेश्वर: सर्दियों के मौसम में ठंडी और शुष्क हवा का असर आंखों पर भी साफ दिखाई देता है. इस दौरान कई लोग आंखों में खुजली, जलन और सूखेपन की समस्या से परेशान रहते हैं. 
बागेश्वर: सर्दियों के मौसम में वातावरण में नमी कम हो जाती है, और ठंडी व शुष्क हवाएं चलने लगती हैं. इसका सीधा असर हमारी आंखों पर पड़ता है. आंखों की प्राकृतिक नमी धीरे-धीरे कम होने लगती है, जिससे खुजली, जलन और सूखेपन की समस्या पैदा होती है. लंबे समय तक मोबाइल, टीवी या कंप्यूटर स्क्रीन देखने से यह समस्या और बढ़ जाती है. कई बार आंखें लाल हो जाती हैं, थकान महसूस होती है. ऐसे में आंखों की देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है, ताकि सर्दियों में आंखें स्वस्थ और आरामदायक बनी रहें.

नारियल का तेल प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है. इसमें मौजूद फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं. यह आंखों के आसपास की नाजुक त्वचा को मुलायम बनाता है, रूखेपन को दूर करता है. नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो सर्दियों में खोई हुई नमी को वापस लाने में मदद करते हैं. यही कारण है कि आयुर्वेद और घरेलू उपचारों में नारियल तेल को आंखों की देखभाल के लिए उपयोगी माना जाता है. नियमित उपयोग से खुजली और जलन में राहत मिल सकती है.

नारियल तेल का सही तरीके से उपयोग करना बेहद जरूरी है. रात में सोने से पहले थोड़ी मात्रा में शुद्ध नारियल का तेल लें और उंगलियों से हल्के हाथों से आंखों के चारों ओर मालिश करें. पलकों और आंखों के आसपास की त्वचा पर ही तेल लगाएं. ध्यान रखें कि तेल आंखों के अंदर न जाए. हल्की मालिश से रक्त संचार बेहतर होता है और त्वचा को आराम मिलता है. नियमित रूप से यह उपाय अपनाने से सुबह आंखें तरोताजा और आरामदायक महसूस होती हैं.
Add as Preferred Source on Google

आंखों में खुजली और जलन का मुख्य कारण सूखापन होता है. नारियल तेल त्वचा को नमी प्रदान कर इस सूखेपन को कम करता है. जब आंखों के आसपास की त्वचा को पर्याप्त पोषण मिलता है, तो खुजली और जलन अपने आप कम होने लगती है. इसके ठंडे और शांत प्रभाव से आंखों को सुकून मिलता है. सर्दियों में नियमित रूप से नारियल तेल लगाने से आंखों के आसपास की त्वचा स्वस्थ बनी रहती है, जलन की समस्या में धीरे-धीरे राहत महसूस होती है.

सर्दियों में आंखें जल्दी थक जाती हैं और भारीपन महसूस होता है. नारियल तेल से की गई हल्की मालिश आंखों की मांसपेशियों को आराम देती है. इससे आंखों के आसपास जमा तनाव कम होता है. जो लोग देर तक मोबाइल या कंप्यूटर पर काम करते हैं, उनके लिए यह उपाय खासतौर पर लाभकारी है. रात में तेल लगाने से आंखों को पूरी रात आराम मिलता है, सुबह आंखें तरोताजा महसूस होती हैं. यह एक सरल लेकिन असरदार घरेलू उपाय है.

नारियल तेल का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां जरूरी हैं. हमेशा शुद्ध और ताजा नारियल तेल का ही इस्तेमाल करें. तेल सीधे आंखों के अंदर न डालें, इससे परेशानी बढ़ सकती है. अगर आंखों में पहले से संक्रमण, अधिक लालिमा या दर्द की समस्या है, तो यह उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. आंखों को बार-बार गंदे हाथों से न छुएं और साफ-सफाई का ध्यान रखें, ताकि कोई संक्रमण न हो.

यह घरेलू उपाय उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जिन्हें सर्दियों में सामान्य खुजली, सूखेपन और हल्की जलन की समस्या रहती है. बच्चे, बुजुर्ग और ऐसे लोग जो ठंडी हवा के संपर्क में ज्यादा रहते हैं, उन्हें इससे लाभ मिल सकता है. हालांकि, यह केवल सामान्य परेशानी के लिए है. गंभीर आंखों की समस्या या एलर्जी की स्थिति में घरेलू उपायों पर निर्भर न रहें और विशेषज्ञ से सलाह लेना ही बेहतर होता है.

नारियल तेल के साथ-साथ सर्दियों में आंखों की देखभाल के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है. आंखों को ठंडी हवा से बचाएं और जरूरत पड़ने पर चश्मे का इस्तेमाल करें. स्क्रीन टाइम कम रखें और बीच-बीच में आंखों को आराम दें. संतुलित आहार लें, जिसमें विटामिन-ए और ओमेगा-3 फैटी एसिड शामिल हों. इन उपायों के साथ नारियल तेल का उपयोग सर्दियों में आंखों को स्वस्थ, नम और आरामदायक बनाए रखने में मददगार साबित हो सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 23, 2025, 11:00 IST
homelifestyle
सर्दियों में आंखों की खुजली और सूखेपन से राहत दिलाएगा नारियल का तेल, जानें आसान घरेलू उपाय



