iga swiatek beats pegula to win second consecutive qatar open title | वर्ल्ड नंबर-1 स्वीयाटेक ने पेगुला को हराकर लगातार दूसरी बार जीता कतर ओपन का खिताब
नई दिल्लीPublished: Feb 19, 2023 04:03:17 pm
Qatar Open : विश्व की पहली वरीयता प्राप्त इगा स्वीयाटेक ने कतर ओपन में चौथी रैंकिंग वाली जेसिका पेगुला को 6-3, 6-0 से हराकर लगातार दूसरी बार कतर ओपन का खिताब जीत लिया है। इगा स्वीयाटेक का साल 2023 का यह पहला डब्ल्यूटीए टूर खिताब है। स्वीयाटेक के इस खिताब के साथ अब उनके नाम कुल 12 टाइटल हो गए हैं।
वर्ल्ड नंबर-1 स्वीयाटेक ने पेगुला को हराकर लगातार दूसरी बार जीता कतर ओपन का खिताब।
Qatar Open : विश्व की नंबर वन खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वीयाटेक ने खिताबी मुकाबले में चौथी रैंकिंग वाली अमेरिकी की जेसिका पेगुला को 6-3, 6-0 से हराकर लगातार दूसरी बार कतर ओपन का खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि स्वीयाटेक इसी साल यूनाइटेड कप के पहले ही दौर में जेसिका पेगुला से हार गई थीं। लेकिन, इस नंबर 1 सीड ने 1 घंटा 9 मिनट चले कतर ओपन फाइनल में उस हार का बदला चुकता कर लिया है। इस तरह इगा स्वीयाटेक ने साल 2023 का अपना पहला डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीत लिया है। स्वीयाटेक के इस खिताब के साथ अब उनके टेनिस करियर में कुल मिलाकर 12 टाइटल हो गए हैं।