Sports
Igor Stimac indian football team head coach who got 2 red cards in SAFF Championship | SAFF Championship: खिलाड़ियों से ज्यादा भारतीय कोच को मिले रेड कार्ड, जानें कौन हैं इगोर स्टिमक
नई दिल्लीPublished: Jul 02, 2023 12:54:05 pm
SAFF Championship 2023: इगोर स्टिमक जितने बढ़िया कोच हैं, उससे कहीं ज्यादा विवादों में बने रहते हैं। खिलाड़ियों से ज्यादा मैच रैफरी उन्हें रेड कार्ड देते हैं। सैफ चैंपियनशिप 2023 में भी उन्हें दो बार रेड कार्ड मिला है।
Igor Stimac indian football team head coach: सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जगह बना ली है जहां उनका मुक़ाबला चार जुलाई को कुवैत से होगा। भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन में कप्तान सुनील क्षेत्री और हेड कोच इगोर स्टिमक की अहम भूमिका रही है। छेत्री ने बेहतरीन कप्तानी की है और टूर्नामेंट में अबतक पांच गोल दागे हैं। वहीं भारतीय कोच टीम के साथ हमेशा खड़े रहे हैं और हर मैच में शानदार रणनीति तैयार की है।