आईफा अवॉर्ड्स 2023: ‘लापता लेडीज’ ने जीते 10 अवॉर्ड्स, कार्तिक बेस्ट एक्टर

Last Updated:March 10, 2025, 08:01 IST
IIFA 2025 Winner Full List: आईफा अवॉर्ड्स में ‘लापता लेडीज’ ने 10 अवॉर्ड्स जीते. कार्तिक आर्यन को ‘भूल भुलैया 3’ के लिए बेस्ट एक्टर और रवि किशन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला.
‘लापता लेडीज’ ने 10 अवॉर्ड्स अपने नाम किए. (फिल्म पोस्टर)
नई दिल्ली. आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के एक दिन बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्मों के लिए आईफा अवॉर्ड्स दिए गए. 25वें आईफा अवॉर्ड्स में किरण राव के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ की धूम रही. फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल 10 अवॉर्ड्स जीते. शो में करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने मिलकर होस्टिंग की. इस दौरान दोनों एक दूसरे को रोस्ट करते हुए भी नजर आए. इसके अलावा, राज कपूर के जन्म शताब्दी को देखते हुए उन्हें भी ट्रिब्यूट दिया गया. उनकी फिल्मों के गानों पर परफॉर्मेंस दी गई.
इसके बाद फिल्म अवॉर्ड्स दिए गए. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए रवि किशन को बेस्ट एक्टर का आईफा अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड्स जीतने के बाद उन्होंने अपनी खुशी को बयां करते हुए कहा कि 750 फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें पहली बार यह अवॉर्ड मिला है. कार्तिक को ‘भूल भुलैया 3’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. पिछली बार भी उन्हें ‘भूल भुलैया 2’ के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.
यहां देखिए आइफा अवॉर्ड्स की फुल लिस्ट
आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा : राकेश रोशन
बेस्ट फिल्म: लापता लेडीज
बेस्ट एक्टर: कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
बेस्ट एक्ट्रेस: नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
बेस्ट डायरेक्टर: किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: जानकी बोड़ीवाला (शैतान)
बेस्ट विलेन: राघव जुयाल (किल)
बेस्ट डेब्यू एक्टर: लक्ष्य लालवानी (किल)
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस: प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर : कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस)
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 10, 2025, 08:01 IST
homeentertainment
IIFA 2025: ‘लापता लेडीज’ को 10 अवॉर्ड, BB3 के लिए कार्तिक बने बेस्ट एक्टर