IIFA Awards 2025 : राजस्थान में फिल्म इंडस्ट्री के लिए दरवाजे खुले हैं, स्वागत है आप आइए- भजनलाल शर्मा

Last Updated:March 08, 2025, 15:18 IST
IIFA Awards 2025 : सीएम भजनलाल शर्मा ने आईफा अवार्ड समारोह 2025 में शामिल होने के लिए गुलाबी नगरी जयपुर आए फिल्म स्टार और अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ‘पधारो म्हारे देश’. राजस्थान में फिल्म इंडस्ट्री…और पढ़ें
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आईफा का सिल्वर जुबली आयोजन हमारे लिए बहुत खुशी की बात है.
हाइलाइट्स
जयपुर में आईफा अवार्ड समारोह 2025 का आयोजनसीएम भजनलाल शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री का स्वागत कियाशाहरुख खान और माधुरी दीक्षित समेत सैंकड़ों सेलिब्रेटी जयपुर पहुंचे
महिमा जैन.
जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर में आज से होने जा रहे आईफा अवार्ड समारोह को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह राजस्थान के लिए ऐतिहासिक क्षण है. आईफा का सिल्वर जुबली आयोजन हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. यह केवल एक अवार्ड समारोह नहीं है, बल्कि हमारे फिल्म जगत का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार है. अब राजस्थान में फिल्म इंडस्ट्री के लिए दरवाजे खुले हैं. राजस्थान अपने राजसी आतिथ्य के लिए जाना जाता है. अवार्ड समारोह का आयोजन आज और कल शाम को सीतापुरा में स्थित जेईसीसी सेंटर में होगा. इसमें शामिल होने के लिए फिल्म स्टार शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित समेत सैंकड़ों सेलिब्रेटी जयपुर आई हैं.
आईफा अवार्ड समारोह से पहले आज दोपहर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम शर्मा ने फिल्मी सितारों का राजस्थान में स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान में देश की 75 प्रतिशत हेरिटेज प्रॉपर्टी है. उन्होंने कहा कि जब वे कोरिया के दौरे पर था तो वहां के उद्योगपति उनसे मिलने आए. उन्होंने राजस्थान में शादी करने की इच्छा जताई. लेकिन यहां वेन्यु की 2 साल की वेटिंग चल रही है.
आईफा अवार्ड को लेकर सभी लोग उत्साहित हैंप्रेस कॉन्फ्रेस में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी फिल्मी सितारों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में आईफा अवार्ड को लेकर सभी लोग उत्साहित हैं. उन्होंने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार का बजट पहला ग्रीन बजट है. पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिकता है. राजस्थान वाटर डेफिसिट स्टेट है. लेकिन अब हमारा लक्ष्य है कि यहां पानी की समस्या को दूर करें.
राजस्थान में सब कुछ है और यह सब अद्भुत हैउन्होंने कहा कि ट्री प्लांटेशन में राजस्थान नंबर 1 पर है. हमारा फोकस सोलर एनर्जी पर है और हम सोलर सहेली भी बना रहे हैं. राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. फिल्म इंडस्ट्री के लिए यहां दरवाजे खुले हैं. फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का स्वागत है. राइजिंग राजस्थान में कई एमओयू हुए हैं और अब आईफा अवार्ड का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में वाइल्डलाइफ, फोर्ट्स, कल्चर सब कुछ है और यह सब अद्भुत है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 15:18 IST
homerajasthan
आईफा अवार्ड 2025 : राजस्थान में फिल्म इंडस्ट्री के लिए दरवाजे खुले हैं- भजनलाल