IIFA Awards 2025: राजस्थान के फिल्म टूरिज्म को मिलेगा बूस्ट, टिकट की कीमतें सुनकर उड़ जाएंगे आपके ‘होश’

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 12:41 IST
IIFA Awards Ceremony Jaipur : राजस्थान के फिल्म टूरिज्म को जल्द ही बड़ा बूस्ट मिलने वाला है. राजधानी जयपुर में आगामी 7 से 9 मार्च तक ‘आइफा अवार्ड’ समारोह का आयोजन होगा. यह जयपुर में पहली बार हो रहा है. समारोह क…और पढ़ें
‘आइफा अवार्ड’ समारोह का आयोजन जयपुर के सीतापुरा में स्थित जेईसीसी सेंटर में 7 से 9 मार्च तक होगा.
हाइलाइट्स
आइफा अवार्ड्स जयपुर में 7-9 मार्च को होंगे।टिकट की कीमतें 4000 से 8 लाख रुपये तक हैं।राजस्थान के फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
महिमा जैन.
जयपुर. देश में दूसरी बार और राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहली बार होने जा रहे ‘आइफा अवार्ड’ को लेकर पर्यटन विभाग तैयारियों में जुट गया है. तीन दिवसीय आयोजन में बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्रिटी आइफा अवार्ड में शिरकत करेंगे. आगामी 7 से 9 मार्च तक अवार्ड समारोह का आयोजन जयपुर के सीतापुरा में स्थित जेईसीसी सेंटर में होगा. इसमें हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचेंगे. आइफा अवार्ड के होने से राजस्थान के फिल्म टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.
राजस्थान में आइफा अवार्ड होने के काफी मायने हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि इस अवार्ड के आयोजन से राजस्थान के फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन विभाग की ओर से लाई गई ‘फिल्म टूरिज्म पॉलिसी’ का भी लाभ मिल रहा है. लिहाजा राजस्थान फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनकर उभर रहा है. ऐसे में आइफा अवार्ड का जयपुर में होना राजस्थान में फिल्म इंडस्ट्री को नई दिशा देना है.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
आइफा अवार्ड में करेंगे दिग्गज सेलेब्रिटी परफॉर्मसमारोह में फिल्म स्टार शाहरुख खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, श्रेया घोषाल, सलीम सुलेमान, कृति सेनन, रेखा और रणबीर कपूर परफॉर्म करेंगे. समारोह की टिकटों की कीमत 4000 से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक है. वीवीआईपी पासेस की कीमत 8 लाख तक बताई जा रही है.
पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां अंतिम दौर में पहुंचीपर्यटन सचिव रवि जैन ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां अंतिम दौर में है. अधिकारियों के साथ लगातार बैठकों का दौर जारी है. विभाग की कोशिश है कि आइफा अवार्ड के होने से राजस्थान में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके. इसके साथ ही राजस्थान की इकोनॉमी में भी फिल्म टूरिज्म अहम भूमिका निभाएगा. तीन दिन के इस इवेंट में दर्जनों सेलेब्रिटी जयपुर पहुंचेंगे. स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे और साथ ही जयपुर का भ्रमण भी करेंगे.
राजस्थान में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगाआइफा अवार्ड के होने से मुख्य तौर पर फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. राजस्थान फिल्म सिटी के तौर पर उभरता हुआ नजर आएगा. इसके साथ ही राजस्थान के फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को भी अवसर प्राप्त होंगे. इससे वे देश-दुनिया में ख्याति प्राप्त कर सकेंगे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 12:41 IST
homerajasthan
आइफा अवार्ड : राजस्थान के फिल्म टूरिज्म को मिलेगा बूस्ट, जानें टिकटों की कीमत