IIFA 2025 में पहुंचे जितेंद्र कुमार, ‘पंचायत’ 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, बताया कब रिलीज होगी सीरीज

Last Updated:March 09, 2025, 20:48 IST
Jitendra Kumar Series Panchayat 4: ‘पंचायत’ सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और सभी सुपरहिट साबित हुए. अब फैंस बेसब्री से चौथे सीजन की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच आईफा 2025 में पहुंचे जितेंद्र कुमार ने…और पढ़ें
साल 2025 में आया था पंचायत का तीसरा सीजन.
हाइलाइट्स
जितेंद्र कुमार ने IIFA 2025 में पंचायत 4 पर अपडेट दिया.पंचायत 4 की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी.सीरीज का नया सीजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.
नई दिल्ली. फेमस एक्टर जितेंद्र कुमार अपनी सुपरहिट सीरीज ‘पंचायत’ के लिए जाने जाते हैं. इस सीरीज के अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं. हाल ही में जितेंद्र कुमार ने राजस्थान में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स 2025 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने ‘पंचायत’ के चौथे सीजन को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि उनका पसंदीदा शो ‘पंचायत’ जल्द आने वाला है.
ब्लैक टक्सीडो सूट पहने जितेंद्र कुमार ने आईफा 2025 के ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं आईफा टीम को 25 साल पूरे करने पर बधाई देना चाहता हूं. आईफा में डिजिटल अवार्ड्स और कलाकारों को सम्मान देते देखना बहुत अच्छा लगा. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि आईफा का आयोजन राजस्थान में हो रहा है, जहां से मैं ताल्लुक रखता हूं. सभी सितारों और फिल्म एक्टर्स को दर्शकों से बहुत प्यार मिलेगा, मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं, जयपुर के लोग रत्न हैं.’
पंचायत 4 पर दिया लेटेस्ट अपडेट‘पंचायत’ के चौथे सीजन पर अपडेट शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, ‘पंचायत के चौथे सीजन पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि शो जल्द ही रिलीज होगा.’ पिछले साल अक्टूबर में सीरीज के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हुई थी, जिसकी झलक मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दिखाई थी. शो के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर सीरीज की शूटिंग की तस्वीरें शेयर की थीं.
क्या है सीरीज की कहानी?‘पंचायत’ सीरीज अभिषेक (जितेंद्र कुमार) के जीवन पर आधारित है, जिसे फुलेरा गांव में ग्राम पंचायत का सचिव नियुक्त किया जाता है. गांव के जीवन से नाखुश अभिषेक पंचायत ऑफिस में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर देता है. उनके अलावा रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर और पंकज झा जैसे सितारों ने सीरीज में अहम किरदारों को निभाया है.
2-4 नहीं, 8 सुपरस्टार ने किया था रिजेक्ट, बॉक्स ऑफिस पर DISASTER हुई फिल्म, सुपरहिट डायरेक्टर भी नहीं आया काम
इस ओटीटी पर रिलीज होगी सीरीज‘पंचायत’ ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दिल को छू लेने वाली कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर सीरीज है. इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसकी स्क्रिप्ट चंदन कुमार ने लिखी है. ‘पंचायत’ सीरीज का नया सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.
First Published :
March 09, 2025, 20:48 IST
homeentertainment
IIFA 2025 में पहुंचे जितेंद्र कुमार, ‘पंचायत’ 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट