IIHMR जयपुर ने Manchester व Bryant यूनिवर्सिटी से MOU किया

Last Updated:November 17, 2025, 20:16 IST
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने हाल ही में अमेरिका की ब्रायंट यूनिवर्सिटी और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के साथ 3–3 सालों के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. ये समझौते स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय शोध और शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए गए हैं. इसके तहत संयुक्त शोध परियोजनाएं, छात्र एवं फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, सर्टिफिकेट कोर्स और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.
ख़बरें फटाफट
IIHMR यूनिवर्सिटी में MOU के दौरान।
जयपुर. आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी लगातार नए-नए किर्तिमान रच रही हैं हाल ही में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने वैश्विक शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में एक और मजबूत कदम बढ़ाते हुए, अमेरिका की प्रतिष्ठित ब्रायंट यूनिवर्सिटी के साथ 3 सालों के एमओयू किया है. इसके अब यूनिवर्सिटी ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) 2020 जिसमें भारत को वैश्विक ज्ञान केंद्र के रूप में स्थापित करने के अनुरूप ही आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
इस MOU में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने अंतरराष्ट्रीय साझेदारी स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में वैश्विक शैक्षणिक और शोध सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है. इस MOU के तहत यूनिवर्सिटी में मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर संयुक्त शोध परियोजनाएं, शैक्षणिक और पोस्टग्रेजुएट छात्र विनिमय कार्यक्रम, फैकल्टी विज़िटिंग पहल, सर्टिफिकेट कोर्स और विभिन्न सहयोगात्मक शैक्षणिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी, जिसमें यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की शिक्षा की लिए नए रास्ते खुलेंगे.
एक हफ्ते में दो बड़ी यूनिवर्सिटी के साथ हुए MOUआपको बता दें आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में एक ही सप्ताह में विश्व की दो प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के साथ MOU कर साबित कर दिया हैं की आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी जयपुर की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हैं. हालही में मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के साथ MOU को लेकर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी का कहना है कि आईआईएचएमआर में हमारा लक्ष्य वैश्विक शैक्षणिक साझेदारियों को व्यापक बनाना है, ताकि स्टूडेंट्स के सीखने के अनुभवों को बेहतर बनाया जा सके और संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिले. मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के साथ यह साझेदारी हमारे छात्रों और फैकल्टी को अंतरराष्ट्रीय शोध मानकों, आधुनिक शिक्षण तकनीकों और वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियों को समझने का अवसर देगी. इस MOU के तरह दोनों यूनिवर्सिटी भविष्य में शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम, रिसर्च वर्कशॉप, संयुक्त सेमिनार, सम्मेलन और शैक्षणिक शिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे, जिससे नवाचार, शोध और वैश्विक शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा.
यूनिवर्सिटी में MOU के तरह स्टूडेंट्स को मिले हैं लाखों के पैकेज आपको बता दें IIHMR विश्वविद्यालय मेडिकल के क्षेत्र में राजस्थान की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में से एक हैं, लगातार दुनियाभर की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी के साथ MOU के तरह स्टूडेंट्स को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं. इस साल यूनिवर्सिटी में 423 स्टूडेंट्स में से 176 छात्र और 247 महिला छात्राओं को अलग-अलग कोर्स और स्तर पर उपाधियां दी गई, जिसमें विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सीज़न इस बार मील का पत्थर साबित हुआ. जिसमें विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को उच्चतम पैकेज INR 28.56 लाख रहा, और औसत पैकेज 9 लाख प्रति वर्ष रहा, विश्वविद्यालय के 11 छात्रों ने संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, इंडोनेशिया और कांगो में अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट हासिल किया हैं.
विश्वविद्यालय में 40 वर्षों में अब लाखों स्टूडेंट्स ने मेडिकल की शिक्षा हासिल की हैं आपको बता दें आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी जयपुर की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में से एक हैं जहां स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल के अलग-अलग एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में स्टूडेंट्स शिक्षा ले चुके हैं, यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप में एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम की सुविधा उपलब्ध हैं, यूनिवर्सिटी में खासतौर पर प्रतिष्ठित फैकल्टी और उद्योग विशेषज्ञों द्वारा स्टूडेंट्स को पढ़ने का मौका मिलता हैं.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 17, 2025, 20:16 IST
homecareer
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने दो बड़ी यूनिवर्सिटी के साथ किया एमओयू साइन



