IIM से पढ़ाई करने का है सपना, तो बिना CAT के ऐसे मिलेगा एडमिशन, कामकाजी लोग भी ले सकते हैं दाखिला

IIM Course: अक्सर देखा गया है कि ग्रेजुएशन करने के बाद लोग MBA की पढ़ाई करते हैं. लेकिन MBA करने वालों में से अधिकांश लोगों का सपना होता है कि वह IIM से पढ़ाई करें. इसके लिए उम्मीदवारों कों CAT की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बिना यहां से पढ़ाई करना नामुमकिन माना जाता है. लेकिन इससे चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम आईआईएम के एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कैट के बिना भी एडमिशन मिल सकता है. कामकाजी लोग भी आईआईएम से पढ़ाई कर सकते हैं.
भारतीय प्रबंधन संस्थान संबलपुर (IIM Sambalpur) ने फिनटेक मैनेजमेंट में अपने पहले एमबीए के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है, जो सिंगल और डुअल डिग्री दोनों फॉर्मेटों में ऑफिसर किया जाता है. जो भी उम्मीदवार यहां से पढ़ाई करने की सोच रहे हैं और योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से 25 अप्रैल से 24 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. डुअल डिग्री प्रोग्राम उम्मीदवारों को आईआईएम संबलपुर से फिनटेक मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट और सोरबोन बिजनेस स्कूल से अंतर्राष्ट्रीय वित्त में एमबीए करने की अनुमति देता है.
आईआईएम संबलपुर एनएसई अकादमी (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सहायक कंपनी) के सहयोग से फिनटेक मैनेजमेंट प्रोग्रामों में एमबीएन लॉन्च करने वाला पहला आईआईएम है. प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि ये प्रोग्राम फाइनेंस और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों की गतिशील जरूरतों को समझने में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को पूरा करते हैं.
आईआईएम में एडमिशन पाने की योग्यता
उम्मीदवार जो भी यहां एडमिशन पाने की ख्वाहिश रखते हैं, उनके पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिे. हालांकि किसी भी क्षेत्र में डिग्री स्वीकार की जाती है. लेकिन बिजनेस, अर्थशास्त्र, गणित, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस या संबंधित विषयों की पृष्ठभूमि को प्राथमिकता दी जाती है.
कैसे मिलेगा यहां एडमिशन
उम्मीदवारों के पास अंतिम आवेदन तिथि तक योग्यता के बाद कम से कम 2 वर्ष का मैनेजरियल, एंटरप्रेन्योरियल और प्रोफेशनल अनुभव होना चाहिए. दोनों प्रोग्राम 18 महीने लंबे हैं, जिनमें 17 विशेष कोर्स शामिल हैं. इन कोर्सों में फिनटेक मैनेजमेंट में एमबीए के लिए आईआईएम संबलपुर और मुंबई में एनएसई अकादमी में प्रवेश शामिल है.
ये भी पढ़ें…
यूपीएससी कैलेंडर 2025 हुआ जारी, यहां देखें कब कौन सी है परीक्षा
सीमा सुरक्षा बल में ऑफिसर बनने का है सपना, तो UPSC में फटाफट करें आवेदन
.
Tags: Admission, IIM
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 20:23 IST