Rajasthan

IIM कामकाजी लोगों को पढ़ाई करने का दे रहा मौका, जॉब के साथ खुद को करें अपस्किल, ऐसे पाएं दाखिला, जानें तमाम डिटेल

IIM Course: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) से पढ़ाई करने का कभी आपका भी सपना रहे है, जो पूरा नहीं हो सका. लेकिन अब यह सपना काम करते हुए भी पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको काम छोड़ने की जरूरत नहीं होगी. आईआईएम रायपुर ने आगामी मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (MDP) के नाम से एक सीरीज शुरू की है. इसमें आप बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन ले सकते हैं. यहां तक की यहां से पढ़ाई करने के लिए कैट की भी जरुरत नहीं होगी.

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य वर्किंग प्रोफेशनल्स को अत्याधुनिक प्रबंधकीय कौशल और गहन नॉलेज से सशक्त बनाना है, जिससे वे अपने करियर को नए आयाम दे सकें और संगठन के विकास में बेहतर योगदान कर सकें. ये प्रोग्राम 1 नवंबर से 22 दिसंबर, 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे.

“फ्यूचर लीडर्स” तैयार करने का मिशनआईआईएम रायपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर राम कुमार काकानी का कहना है कि एक अग्रणी प्रबंधन संस्थान होने के नाते संस्थान का उद्देश्य उद्योग में सकारात्मक बदलाव लाने वाले भावी नेताओं का निर्माण करना है. उनके अनुसार, ये प्रोग्राम न केवल अकादमिक तौर पर उच्च गुणवत्ता वाले होंगे, बल्कि इनके माध्यम से व्यावहारिक अनुभव भी हासिल किया जा सकेगा.

आधुनिक इंडस्ट्री की मांगों के अनुरूप पाठ्यक्रमआईआईएम रायपुर के इस प्रोग्राम में आज की इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किए गए विषय शामिल हैं. ये विषय प्रतिभागियों को उद्योग 4.0, रणनीतिक सोच, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, प्रभावशाली प्रस्तुति तैयार करना, लीडरशिप स्किल, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और हेल्थ सर्विसेज मैनेजमेंट में महारत दिलाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.

प्रैक्टिकल नॉलेज और मॉडर्न मैनेजमेंट टूल्स पर विशेष जोरआईआईएम रायपुर के मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल नॉलेज और नवीनतम टूल्स से लैस करना है, ताकि वे मैनेजमेंट क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना प्रभावी ढंग से कर सकें. ये प्रोग्राम इंडस्ट्री में करियर उन्नति के साथ-साथ व्यावसायिक एफिशिएंसी को भी बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त हैं.

इन प्रोग्रामों में ले सकते हैं दाखिलाजनरल मैनेजमेंटस्ट्रेटेजिक मैनेजमेंटकम्युनिकेशनHRM और OBफाइनेंस और अकाउंटमार्केटिंग

आईआईएम रायपुर का यह कदम वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए एक शानदार अवसर प्रदान करता है, जो उन्हें अपने करियर को नए आयामों तक पहुंचाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें…IAS Officer और उनके ड्राइवर की बेटियों का कमाल, दोनों एक साथ बनीं जज, कायम की नई मिशालIIT Delhi से B.Tech, फिर NHAI में की नौकरी, अब IAS बनकर कर रहे हैं ये काम

Tags: Education news, Entrance exams

FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 16:55 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj