Rajasthan
IIM Placement: इस कॉलेज से कर लिए MBA, तो लाइफ हो जाएगी सेट! 37 लाख मिलता है सालाना पैकेज
05

IIM Placement: इस भर्ती अभियान में कई नई दिग्गज रिक्रूटर कंपनियां शामिल हुई थी. इसमें हाशीकॉर्प, ईएक्सएल एनालिटिक्स, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, नोमुरा, एमटीआर ग्रुप आदि है. IT और BFSI फील्ड प्रमुख रिक्रूटर थे. कुल मिलाकर समर और फाइनल प्लेसमेंट में 200 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और इस वर्ष IIM Kashipur से 50 से अधिक नई कंपनियों द्वारा रिक्रूट किया गया. (फोटो: IIM Kashipur)