Rajasthan
शादी समारोहों के लिये और रियायतें मिलेंगी या नहीं, आज होगा निर्णय । rajasthan-news-in-hindi-live-updates-30-June-2021 । Restrictions on marriage ceremony। Politics। Weather– News18 Hindi

राजस्थान की गहलोत सरकार ने हालांकि 1 जुलाई से मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल्स और होटल परिसरों में शादियों करने की अनुमति दे दी है, लेकिन फिलहाल डीजे, बारात निकासी और प्रीतिभोज आदि पर पाबंदियां बरकरार हैं. नये नियमों के शादी समारोह में अधिकतम 40 व्यक्तियों को सशर्त शामिल होने की अनुमति दी गई है. इन 40 लोगों में 25 आयोजनकर्ता का परिवार और अतिथि, 10 बैंड-बाजा वाले और 5 अन्य व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. शादी समारोह शाम 4 बजे तक अनुमत हैं.