IIT बाबा अभय सिंह की भविष्यवाणी.. बताया भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में किसकी होगी जीत? इशारा देख रह जाएंगे हैरान

Last Updated:March 04, 2025, 13:26 IST
IIT Baba Abhay Singh prediction on India Australia match : आईआईटी बाबा अभय सिंह जयपुर में आए हुए हैं. यहां मंगलवार को उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की भविष्यवाणी को लेकर अपनी राय जाहिर की. आइये …और पढ़ें
IIT Baba Abhay Singh ने भारत- ऑस्ट्रेलिया मैच पर भविष्यवाणी की..
जयपुर (रोशन शर्मा) : मुश्किलों में घिरे आईआईटी बाबा अभय सिंह (IIT Baba Abhay Singh) ने आज होने वाले भारत -ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की भविष्यवाणी की है. उन्होंने इशारों-इशारों में बता दिया कि यह मैच कौन जीतने वाला है. हालांकि खुलकर कुछ भी बोलने से बचे. बता दें कि इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की भविष्यवाणी कर चुके हैं, जोकि पूरी तरह से गलत साबित हुई थी और उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. सिर्फ यही नहीं… उन्होंने जयपुर शहर में खुद को परेशानियों से घिरा हुआ भी बता दिया और अपने ऊपर कानूनी केस को लेकर भी अहम दावा किया. आइये जानते हैं डिटेल में…
दरअसल, आईआईटी बाबा अभय सिंह जयपुर में आए हुए हैं. यहां मंगलवार को उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की भविष्यवाणी को लेकर अपनी राय जाहिर की. हालांकि वह चुप रहे, लेकिन फिर एक बार बोले ‘ऑस्ट्रेलिया’.. हालांकि चुप्पी साधी और फिर आगे बोले.. ‘देखते हैं, लाइव कर देंगे.’
इसके बाद अभय सिंह ने आगे कहा कि उन्हें जयपुर में ई परेशानियां ही परेशानियां हो गई हैं. साथ ही यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ कम से कम 100 केस फाइल होंगे. आईआईटी बाबा ने काह कि किसी ने बोला है कि मेरे खिलाफ 100 से ज्यादा केस फाइल करने हैं. सारे अलग-अलग केस होंगे. जितने कोर्ट हैं, वहां सभी ये केस फाइल होंगे.
बता दें कि महाकुंभ से चर्चा में आए अभय सिंह शुरू से ही विवादों में घिरे हुए हैं. एक न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान उन्होंने एक शख्स पर गर्म चाय उड़ेल दी. इसके बाद कल यानि सोमवार को जयपुर के एक होटल में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. महाकुंभ से चर्चा में आए ‘आईआईटी बाबा’ अभय सिंह को पुलिस ने सोमवार को यहां गिरफ्तार कर लिया हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई. पुलिस के अनुसार, अभय सिंह को शिप्रापथ थाना क्षेत्र में एक होटल से गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान पुलिस को उसके पास से गांजे की एक पुड़िया मिली थी.
SHO राजेन्द्र कुमार गोदारा के अनुसार, अभय सिंह का आत्महत्या करने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद अभय सिंह की लोकेशन के आधार पर उसे एक होटल में पकड़कर उससे पूछताछ की गई. इस दौरान उसके पास से मादक पदार्थ गांजे की एक पुड़िया बरामद हुई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. हालांकि उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
इसके बाद अभय सिंह ऋद्धि सिद्धि चौराहे पर होटल के पास अपने प्रशंसकों के साथ चाय पीते हुए देखा गया. उन्होंने केक भी काटा. उनके प्रशंसकों ने कहा कि आज उनका जन्मदिन है.
अभय सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सामान्य सी पोस्ट की थी, जिसका गलत मतलब निकाला गया और पुलिस होटल में पहुंच गई. पुलिस को लगा कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास थोड़ा सा गांजा था इसलिए पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 13:26 IST
homerajasthan
IIT बाबा अभय सिंह की भविष्यवाणी.. बताया भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कौन जीतेगा