IIT Baba Arrest News: जयपुर पुलिस ने आईआईटी बाबा को एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में लिया.

Last Updated:March 04, 2025, 09:28 IST
IIT Baba Controversy: जयपुर पुलिस ने ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में लिया और फिर जमानत पर रिहा कर दिया. उनके पास से कम मात्रा में गांजा बरामद हुआ था. पुलिस को आत्महत्या की सूचना म…और पढ़ें
आईआईटी बाबा को जयपुर पुलिस ने सोमवार को अरेस्ट किया था
हाइलाइट्स
जयपुर पुलिस ने आईआईटी बाबा को एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में लिया.पुलिस को आत्महत्या की सूचना मिलने पर होटल पहुंची थी.आईआईटी बाबा के पास से कम मात्रा में गांजा बरामद हुआ.
जयपुर. जयपुर पुलिस ने सोमवार को ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में लिया और फिर थोड़ी देर बाद जमानत पर छोड़ दिया. असल में उनके पास से जितना गांजा बरामद हुआ था वह एनडीपीएस एक्ट में तय मात्रा से कम था. पर जयपुर पुलिस आईआईटी बाबा का गांजा पकड़ने के लिए होटल नहीं पहुंची थी. तो फिर क्या वजह थी कि पुलिस ने आईआईटी बाबा के होटल के कमरे में दस्तक दी और किसने आईआईटी बाबा के बारे में पुलिस को टिप (सूचना) दी थी. अभय सिंह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
जयपुर की शिप्रापथ पुलिस स्टेशन ने आईआईटी बाबा को एक होटल से हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से गांजा बरामद हुआ, जिसके चलते एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में एक युवक अभय सिंह खुद को मारने का प्रयास कर रहा है. मौके पर पहुंचने पर पुलिस को आईआईटी बाबा अभय सिंह मिले, जिन्होंने स्वीकार किया कि वे गांजे के प्रभाव में थे.
पुलिस ने क्या कहा?हालांकि, आईपीएस ट्रेनी आदित्य काकरे, मानसरोवर पुलिस स्टेशन ने आईएएनएस को बताया कि आत्महत्या की रिपोर्ट की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है और इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने पुष्टि की कि अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ था, लेकिन चूंकि यह मात्रा बहुत कम थी, इसलिए उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.
एक डॉक्टर ने किया था पुलिस को फोनकाकरे ने यह भी बताया कि पुलिस को एक डॉक्टर से सूचना मिली थी कि आईआईटी बाबा होटल में ठहरे हुए हैं. तलाशी के दौरान, पुलिस ने आईआईटी बाबा के पास से दो ग्राम गांजा बरामद किया. आईआईटी बाबा को पुलिस स्टेशन ले जाया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया, क्योंकि बरामद गांजे की मात्रा बहुत कम थी.
आईआईटी बाबा को नहीं पता था क्यों आई पुलिस? हैरानी की बात यह है कि होटल से निकलते समय आईआईटी बाबा ने पुलिस से अपने जन्मदिन की शुभकामनाएं मांगी. उन्हें यह नहीं पता था कि पुलिस उनके कमरे में क्यों आई थी. आईआईटी बाबा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसे कार्यों के लिए गिरफ्तारियां होती हैं, तो कई और लोग भी कानूनी कार्रवाई का सामना करेंगे. हाल ही में, ‘आईआईटी बाबा’ ने सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने दावा किया कि नोएडा में एक निजी टीवी चैनल के न्यूज़ डिबेट कार्यक्रम के दौरान उन पर हमला किया गया था.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 09:28 IST
homerajasthan
IIT Baba का गांजा पकड़ने नहीं, आखिर होटल में क्यों पहुंची पुलिस टीम?