IIT Delhi से ग्रेजुएट, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA, अब इस कारनामे से दुनियाभर में छा गए

IIT Success Story: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले अधिकांश युवाओं की पहली पसंद आईआईटी होती है. हर कोई यहां से पढ़ाई करने का सपना देखता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए उन्हें जेईई की परीक्षा को पास करना होता है. यहां से पढ़ाई करने वाले लगभग युवाओं के करियर संवर जाते हैं और एक नई उड़ान भरते हैं. ऐसी ही कहानी आईआईटी पास आउट पीयूष प्रतीक (Piyush Pratik) की है, जिन्होंने iPhone 16 सीरीज मेकिंग में अपना योगदान दिया है.
पीयूष प्रतीक (Piyush Pratik) फिलहाल Apple में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने iPhone 16 सीरीज पर बहुप्रतीक्षित कैमरा कंट्रोल फीचर के डेवलप किया है. iPhone 16 लॉन्च के मौके पर जब इनके बारे में पता चला कि यह एक भारतीय हैं, तो लोग इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए.
IIT Delhi से किया बीटेक और एमटेकiPhone 16 लॉन्च के मौके पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले पीयूष प्रतीक (Piyush Pratik) आईआईटी दिल्ली से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) की डिग्री हासिल की हैं. लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के अनुसार इसके बाद उन्होंने यहीं से बायोकेमिकल इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) की पढ़ाई पूरी की है. वह आईआईटी दिल्ली से डुअल डिग्री होल्डर हैं. इसके अलावा वह IIT दिल्ली से गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं. आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद पीयूष ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA की पढ़ाई की.
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से किया MBAवर्ष 2019 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA करने वाले पीयूष (Piyush Pratik) अपनी हायर एजुकेशन के बीच बायोकॉन, बैन एंड कंपनी और इनमोबी जैसी कंपनियों में काम किया. वर्ष जुलाई 2019 में Apple में शामिल होने से पहले उन्होंने मेक्सिको सिटी क्षेत्र में इंस्टाफिट के साथ प्रोडक्ट डेवलपर के रूप में काम किया है. वह 5 साल से अधिक समय से Apple के साथ हैं.
ये भी पढ़ें…NEET, JEE की तैयारी के लिए दिल्ली में फ्री पाएं कोचिंग, बस करना है ये काम, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरतRailway में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट के लिए शानदार अवसर, बेहतरीन होगी मंथली सैलरी
Tags: Iit, IIT alumnus, Success Story
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 15:01 IST