Rajasthan

IIT की टक्कर का है यह कॉलेज! मिल गया यहां दाखिला, तो लाइफ सेट, 65 लाख का मिलता है पैकेज

IIIT Placement: अधिकांश लोग कक्षा 10वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करने के बारे में सोचते हैं. जो लोग इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बारे में सोचते हैं, उनकी पहली च्वाइस IIT होती है. आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन और एडवांस्ड की परीक्षा को पास करने के साथ ही अच्छी रैंक लानी होती है. अगर इसे पास करने में असफल रहे हैं, तो यह सपना आपका अधूरा रह जाएगा. लेकिन इससे चिंता करने की कोई बात नहीं है. अगर आपने केवल जेईई मेंस ही पास करने में सफल रहे हैं, तो एक ऐसे कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा, जहां 65 लाख सैलरी का पैकेज मिलता है. हम जिस कॉलेज के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम IIIT हैदराबाद है.

क्या है IIIT हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद (IIIT-H) की स्थापना 1998 में एक खास मॉडल नॉट-फॉर-प्रॉफिट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (N-PPP) के तहत की गई थी. यह भारत का पहला IIIT है जिसे इस मॉडल पर शुरू किया गया था. शुरू से ही यह संस्थान तकनीक और अप्लाइड (प्रैक्टिकल) रिसर्च पर खास ध्यान देता आया है, जिससे समाज और इंडस्ट्री दोनों को फायदा हुआ है. IIIT हैदराबाद में कई ऐसे विश्वस्तरीय शोध केंद्र हैं, जो तकनीकी क्षेत्रों में एडवांस्ड रिसर्च कर रहे हैं. यहां रिसर्च और इंडस्ट्री के बीच सहयोग को बढ़ावा दिया जाता है और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाता है.

IIIT हैदराबाद एक ऐसा संस्थान है जहां तकनीकी शिक्षा, रिसर्च, इंडस्ट्री सहयोग और समग्र विकास का अनोखा संगम देखने को मिलता है. यह देश के सबसे इनोवेटिव और रिसर्च-फोकस्ड तकनीकी संस्थानों में गिना जाता है. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद (IIIT-H) को न केवल उसकी रिसर्च और टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है, बल्कि इसके शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए भी यह देशभर में प्रसिद्ध है.

65 लाख का मिलता है पैकेजशैक्षणिक वर्ष 2023-24 में IIIT हैदराबाद के B.Tech इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) प्रोग्राम से जुड़े छात्रों के लिए प्लेसमेंट बेहद सफल रहा. छात्रों को यहां सबसे अधिक सालाना पैकेज 65 लाख और औसत पैकेज 31.49 लाख रुपये मिला है. प्लेसमेंट के दौरान कुल 113 छात्रों को ऑफर मिला है. इन आंकड़ों से साफ है कि IIIT हैदराबाद के छात्र इंडस्ट्री में बेहद मांग में हैं और उन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों से बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं.

प्लेसमेंट में शामिल हुईं ये प्रमुख कंपनियाइस साल प्लेसमेंट प्रक्रिया में कई नामी कंपनियां शामिल हुई हैं. इनमें निम्नलिखित कंपनियां शामिल हैं. AmazonGoogleMeta (Facebook)SamsungUberCode NationQualcommTCS

ऐसे मिलता है यहां दाखिलाआईआईआईटी हैदराबाद में एडमिशन पाने के लिए JEE (Main) 2024 का परसेंटाइल स्कोर, आवेदन संख्या और स्कोर कार्ड (जिसमें विषयवार अंक दिखाए गए हों) की जरूरत होती है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री जैसे विषयों के साथ कक्षा 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 60% अंक होने चाहिए.

ये भी पढ़ें…JEE में रैंक 98, टॉप रैंकिंग गर्ल में शुमार, IIT Delhi से B.Tech, अब स्विट्जरलैंड में करती हैं ये कामBPSC 70th मेंस एडमिट कार्ड bpsc.bih.nic.in पर जारी, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj