IIT Jobs News: यहां मिल गया एडमिशन, तो मिलेगी 60 लाख की नौकरी, 200 स्टूडेंट्स को मिली जॉब्स
IIT Patna Placements 2024, IIT Jobs News: बिहार के एक कॉलेज में कोर्स पूरा होते ही स्टूडेंट्स को 50 से 60 लाख तक के सालाना पैकेज पर नौकरियां मिल गईं. इस कॉलेज में प्लेसमेंट के पहले चरण में लगभग 200 नौकरियों के ऑफर आए हैं. अगर आपको भी इस कॉलेज में एडमिशन मिल जाए, तो आपके लिए भी ऐसी ही नौकरियों के ऑफर मिलते देर नहीं लगेगी. अब आप सोच रहे होंगे कि भला यह कौन सा कॉलेज है, जहां कोर्स पूरा होते ही 50 से 60 लाख की नौकरी मिल जाती है, तो आपको बता दें कि यह आईआईटी पटना है.
IIT Patna Placement 2024-25: औसत पैकेज 25 लाख का
पटना आईआईटी में प्लेसमेंट का दौर चल रहा है. यहां पर 200 से अधिक स्टूडेंटस को नौकरियों के ऑफर मिले हैं. तकरीबन 15 से अधिक स्टूडेंट्स को 50 लाख से लेकर 60 लाख तक के पैकेज की नौकरी मिली है. अगर औसतन पैकेज की बात करें तो यहां का औसत पैकेज करीब 25 लाख है. मतलब जिसने भी प्लेसमेंट में हिस्सा लिया, उसे कम से कम 25 लाख सालाना के पैकेज की नौकरी मिली ही है. बता दें कि इस साल प्लेसमेंट ड्राइव के लिए लगभग 700 से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से लगभग 207 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिल चुका है. इसमें गौर करने वाली एक बात यह भी है कि करीब 12 स्टूडेंट्स को जापान की प्रमुख कंपनियों में नौकरी के ऑफर मिले हैं.
Sarkari Naukri: जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में ऑफिसर बनने का मौका, 85000 मिलेगी सैलेरी
IIT Placement News: किन किन कंपनियों में नौकरियांआईआईटी पटना के स्टूडेंट्स को जो प्री प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. उनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक, अमेरिकन एक्सप्रेस, जॉनसन एंड जॉनसन समेत कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह और सीसी डीसी के प्रभारी डॉ. अश्विनी असम के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अब तक 70 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट में हिस्सा ले चुकी हैं.
DU recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरियां, हाथ से न जानें दे ये मौका
Tags: Iit, IIT alumnus, IIT Bombay, Iit kanpur, IIT Kharagpur, IIT Placement 2021, PATNA NEWS, Patna News Today
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 10:59 IST