IIT-NIT Counseling 2024 Lower branch cutoff increased in top IITs,

शक्ति सिंह/कोटा. देश के आईआईटी-एनआईटी सहित 121 संस्थानों की 59917 सीटों के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है. इस काउंसलिंग के तीसरे राउंड के सीट आवंटन के पश्चात ऑनलाइन रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 8 जुलाई शाम 5 बजे तक है. ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान आई क्वेरी का रिस्पांस करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई शाम 5 बजे तक है. रिस्पांस न करने पर विद्यार्थी आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे.
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि अब तक हुए तीन राउण्ड के जारी किए गए आकड़ों के अनुसार इस वर्ष टॉप आईआईटीज में शामिल मुंबई, मद्रास, खरगपुर, हैदराबाद में ब्रांच चेंज का ऑप्शन नहीं होने के कारण उनकी लोअर ब्रांचो को स्टूडेंट्स ने प्राथमिकता नहीं दी है. इसी कारण इन टॉप आईआईटी की लोअर ब्रांचो की कटऑफ बढ़ गई है और पीछे की रैंक वाले स्टूडेंट्स को भी इन आईआईटी में ब्रांच मिल गई है जबकि गत वर्षो तक इन आईआईटीज की सभी ब्रांचे ऊपर की रैंक पर क्लोज होती थी. आकड़ों पर नजर डाले तो आईआईटी बॉम्बे की बीएस केमिस्ट्री ब्रांच की क्लोजिंग एआईआर 7065, आईआईटी मद्रास की बायोलॉजिकल साइंस 10129, आईआईटी खरगपुर की एप्लाइड जियोलोजी ब्रांच की क्लोजिंग 12262, आईआईटी हैदराबाद की इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री ब्रांच की क्लोजिंग एआईआर 8802 पर रही. ये सभी क्लोजिंग रैंक ओपन केटेगरी में जेंडर न्यूट्रल पूल से है.
यह है महत्वपूर्ण कारणआहूजा ने बताया कि इन टॉप आईआईटी की लोअर ब्रांच की कटऑफ रैंक बढ़ने का प्रमुख कारण इन आईआईटी में ब्रांच चेंज का ऑप्शन बंद करना है. पहले स्टूडेंट्स के पास अपनी प्रथम वर्ष की परफॉर्मेंस के आधार पर ब्रांच चेंज करने का ऑप्शन उपलब्ध रहता था, जिससे कई विद्यार्थी दूसरे वर्ष में कोर ब्रांच और अच्छी ब्रांच में अपवर्ड हो जाते थे. इस कारण स्टूडेंट्स टॉप आईआईटी की लोअर ब्रांच को साल 2012 और साल 2017 में खुली आईआईटी की कोर ब्रांच से ज्यादा प्राथमिकता देते थे. ऐसे में टॉप आईआईटी की लोअर ब्रांच की कटऑफ कम जाती थी परन्तु अब यह ब्रांच चेंज का ऑप्शन बंद होने से कई टॉप आईआईटी मुंबई, मद्रास, खरगपुर, हैदराबाद की लोअर ब्रांच की कट ऑफ बढ़ गई है. जिससे अब पीछे की रैंक वाले स्टूडेंट्स का इन ब्रांच में एडमिशन मिल रहा है. स्टूडेंट्स अब इन आईआईटी की जगह दूसरे आईआईटी जहा ब्रांच चेंज का ऑप्शन भी है उन्हें प्राथमिकता देते दिखाई दे रहे है.
Tags: Education news, Iit, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 12:51 IST