Rajasthan
IIT-NIT Josa Counselling: he allotted seat will be canceled | आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग : 6 दिन में कर लें ये काम, नहीं तो आवंटित सीट होगी निरस्त
जयपुरPublished: Jul 14, 2023 10:10:13 pm
तीसरे राउंड में एआईआर 16 हजार 476 वाले छत्र, 24 हजार 882 छात्रा को आईआईटी, चौथे राउण्ड का सीट आवंटन 16 जुलाई को
आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग : 6 दिन में कर लें ये काम, नहीं तो आवंटित सीट होगी निरस्त
जयपुर। देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57182 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग (josa counseling) के चौथे राउण्ड का सीट आवंटन 16 जुलाई को किया जाएगा। स्टूडेंट्स जिन्हें प्रथम बार चौथे राउंड में कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है। उन्हें 19 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर सीट असेप्टेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोटिंग करनी होगी। यदि वे रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी।