IIT-NIT JoSAA Counseling- 2024 Online reporting till 5 pm on 24th June, chance to change counseling option.
कोटा: देश के आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है. वे स्टूडेंट्स जिन्हें जोसा काउंसलिंग के पहले राउंड में सीट का आवंटन हुआ है, उन्हें आज 24 जून को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी, नहीं तो स्टूडेंट्स की आवंटित सीट कैंसिल हो जाएगी.
सीट वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स करें इन्तजारएलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को जोसा काउन्सलिंग में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपनी आवंटित सीट के लिए तीनों स्टेप पूरे करने होंगे. इसके बाद उन्हें जोसा द्वारा डोक्युमेंट्स वेरिफाई कर सीट कन्फर्मेशन लेना अनिवार्य है.
बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सम्पूर्ण प्रक्रिया 48 घंटे पहले पूरी कर ली लेकिन अभी तक उनके सारे डाक्यूमेंट्स वेरिफाई नहीं हुए है और ना ही उनकी आवंटित सीट का कन्फर्मेशन आया है. ऐसे में ये स्टूडेंट्स परेशानी में है. इन सभी स्टूडेंट्स को चाहिए यदि उनका प्रोविसिनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड हो गया है, तो उन्हें परेशान नहीं होना है.
इस साल वेरिफिकेशन स्टेटस पूरा होकर सीट कन्फर्म होने में एक-दो दिन का समय लग रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशान होने कीआवश्यकता नहीं है. उन्हें जोसा वेबसाइट पर अपने कैंडिडेट पोर्टल में डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कर सीट कन्फ़र्मेशन का इंतजार करना चाहिए.
सीट भी हो सकती है कैंसिलएक्सपर्ट आहूजा के अनुसार ऐसे विद्यार्थी जिन्हें पहले राउंड सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स में कमी पाए जाने पर जोसा द्वारा क़्वेरी आई है, उन्हें 26 जून शाम 5 बजे तक जवाब देना होगा. उधर से मांगे गए सही डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा होगा. अन्यथा उनकी आवंटित सीट कैंसिल कर दी जाएगी और वे जोसा काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे.
काउंसलिंग ऑप्शन बदलने का मौकाएक्सपर्ट आहूजा के अनुसार जिन स्टूडेंट्स का पहले राउंड में सीट का आवंटन हुआ था और उन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर फ्लाॅट, स्लाइड व फ्रीज ऑप्शन को चुन लिया है. उन्हें पहले राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दोबारा पहला काउंसलिंग विकल्प बदलने का अवसर दे दिया गया है.
छात्र फ्लाॅट, स्लाइड व फ्रीज ऑप्शन को बदलकर आगे की काउंसलिंग में जाना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट पर लॉगिन कर दिए गए काउंसलिंग विकल्प पर जाकर काउंसलिंग ऑप्शन को स्विचओवर करना होगा. स्टूडेंट्स फ्लाॅट ऑप्शन को स्लाइड व फ्रीज में एवं स्लाइड ऑप्शन को फ्लाॅट व फ्रीज में एवं फ्रीज़ को फ्लोट या स्लाइड में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.
बीच पुल पर फंसी ट्रेन, यात्रियों की सांस अटकी, ड्राइवर ने रेंगकर बचाई हजारों की जान, अब मिलेगा सम्मान
ओरिजनल मार्कशीट ना होने पर नहीं हो रहा वेरिफिकेशनएक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि इसके अलावा स्टूडेंट्स लगातार 12वीं बोर्ड की ओरिजनल मार्कशीट जारी नहीं होने की समस्या से जूझ रहे हैं. इन स्टूडेंट्स की डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के समय ओरिजनल मार्कशीट मांगी जा रही है, कुछ बोर्ड्स द्वारा ओरिजनल मार्कशीट जारी नहीं होने की स्थिति में इंटरनेट की मार्कशीट मान्य नहीं हो रही है और प्रवेश अटका दिया गया है.
इस विसंगति में राजस्थान सहित देश के कई बड़े बोर्ड शामिल हैं. ऐसे में जोसा अथॉरिटी को चाहिए की वो ऐसे स्टूडेंट्स की बोर्ड एलिजिबिलिटी की स्वंय समीक्षा कर उनकी आवंटित सीट कन्फर्म करे.
Tags: Education news, Iit, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 12:21 IST