Rajasthan

 IIT vs NIT vs IIIT Admission: कैसे सच होगा IIT, NIT, IIIT में एडमिशन का सपना, क्‍या होता है तीनों में अंतर?

Last Updated:April 15, 2025, 13:56 IST

 IIT vs NIT vs IIIT Admission: IIT, NIT और IIIT भारत के शीर्ष टेक्नोलॉजी संस्थान हैं. तमाम युवा ये नहीं समझ पाते कि IIT, NIT और IIIT में एडमिशन कैसे होता है और तीनों में अंतर क्‍या होता है?कैसे सच होगा IIT, NIT, IIIT में एडमिशन का सपना, क्‍या होता है तीनों में अंतर?

IIT vs NIT vs IIIT Admission: तीनों संस्‍थानों में क्‍या है अंतर?

हाइलाइट्स

IIT, NIT और IIIT भारत के शीर्ष टेक्नोलॉजी संस्थान हैं.IIT में एडमिशन JEE Advanced के आधार पर होता है.NIT में एडमिशन JEE Main के स्कोर के आधार पर होता है.

 IIT vs NIT vs IIIT Admission: भारत में टेक्‍नोलॉजी एजुकेशन के सेक्‍टर में IIT और IIIT (Indian Institutes of Information Technology) की गिनती शीर्ष संस्थानों में होती है. ऐसा माना जाता है कि अगर तीनों में से कहीं भी एडमिशन मिल गया, तो लाइफ सेट हो जाएगी अच्‍छे पैकेज पर नौकरी मिल जाएगी. ये सभी संस्‍थानों में इंजीनियरिंग और टेक्‍नोलॉजी की पढ़ाई होती है.

1. IIT क्या है?IIT (Indian Institutes of Technology) भारत के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान हैं. ये स्वायत्त संस्थान हैं और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत संचालित होते हैं.भारत में कुल 23 IITs हैं जिनमें IIT दिल्ली, IIT मुंबई, IIT खड़गपुर, IIT कानपुर, IIT मद्रास आदि शामिल हैं.इन सभी संस्‍थानों का उददेश्‍य उच्च स्तर की इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और रिसर्च आधारित शिक्षा देना है.कैसे होता है एडमिशन?इन संस्‍थानों में एडमिशन JEE Main और JEE Advanced के स्‍कोर के आधार पर होता है.उम्मीदवारों को पहले JEE Main परीक्षा देनी होती है.इसमें सफल होने वाले टॉप उम्मीदवार JEE Advanced के लिए क्वालिफाई करते हैं.JEE Advanced में प्राप्त रैंक के आधार पर IITs में दाखिला मिलता है.काउंसलिंग: IITs में सीटों का आवंटन JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) के माध्यम से होता है.एलिजिबिलिटी: 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) के साथ न्यूनतम 75% अंक (सामान्य/OBC के लिए) या 65% अंक (SC/ST के लिए).

2. NIT क्या है?NIT (National Institutes of Technology) की गिनती भी देश के चुनिंदा इंजीनियरिंग संस्थानों में होती. ये भी स्वायत्त संस्‍थान हैं और शिक्षा मंत्रालय के तहत काम करते हैं.भारत में NIT त्रिची, NIT वॉरंगल, NIT सुरथकल, NIT राउरकेला समेत कुल 31 NITs हैं.कैसे होता है एडमिशन?इन संस्‍थानों में एडमिशन JEE Main के स्‍कोर के आधार पर होता है.NIT में एडमिशन पाने के लिए उम्‍मीदवारों को सबसे पहले JEE Main परीक्षा देनी होती है.JEE Main में प्राप्त रैंक के आधार पर NITs में दाखिला मिलता है.एनआईटी में एडमिशन के लिए JEE Advanced की आवश्यकता नहीं होती.काउंसलिंग:NITs में सीटों का आवंटन JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) के माध्यम से होता है.एलिजिबिलिटी:12वीं कक्षा में PCM के साथ न्यूनतम 75% अंक (सामान्य/OBC) या 65% अंक (SC/ST).

3. IIIT क्या है?IIIT सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और संबंधित क्षेत्रों में विशेषज्ञता वाले संस्थान हैं. कुछ IIITs पूरी तरह सरकारी हैं, जबकि कुछ PPP (Public-Private Partnership) मॉडल पर संचालित होते हैं.इन संस्थानों में इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और डेटा साइंस आदि की पढाई और रिसर्च कराया जाता है. ट्रिपल आईटी का मुख्‍य उददेश्‍य IT उद्योग के लिए कुशल पेशेवर तैयार करना है.भारत में IIIT हैदराबाद, IIIT बंगलूर, IIIT इलाहाबाद, IIIT ग्वालियर समेत कुल 25 IIITs संस्‍थान हैं.कैसे होता है एडमिशन?अधिकांश IIITs में JEE Main के स्कोर के आधार पर एडमिशन होता है. कुछ IIITs, जैसे IIIT हैदराबाद, अपनी अलग प्रवेश परीक्षा (UGEE)आयोजित करते हैं.काउंसलिंग: सरकारी IIITs के लिए JoSAA या CSAB के माध्यम से सीटों का आवंटन होता है.PPP मॉडल वाले IIITs की अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया होती है.एलिजिबिलिटी: 12वीं कक्षा में PCM के साथ न्यूनतम 75% अंक (सामान्य/OBC) या संस्थान के अनुसार निर्धारित अंक.

First Published :

April 15, 2025, 13:47 IST

homecareer

कैसे सच होगा IIT, NIT, IIIT में एडमिशन का सपना, क्‍या होता है तीनों में अंतर?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj