Ikkis Movie Review audience watch said important thing about late actor dharmendra, ‘ऐसा लगा भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच हैं’, फिल्म ‘इक्कीस’ देख दर्शक हुए भावुक

Last Updated:January 02, 2026, 19:58 IST
Ikkis Movie Review: फिल्म अभिनेता दिवंगत धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म इक्कीस की रिलीज के बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह है. ऐसे ही दर्शकों से लोकल 18 की टीम ने खास बातचीत की, जिन्होंने फिल्म को लेकर काफी प्रशंसा की. आइए जानते हैं कि फिल्म को लेकर दर्शकों ने क्या कहा.
मेरठ: यूं तो सिनेमाघर में विभिन्न प्रकार की फिल्में रिलीज होती रहती हैं, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में होती हैं, जिसे देखकर दर्शक भावुक भीहो जाते हैं. कुछ इसी तरह का नजारा इक्कीस फिल्म को भी देखने के बाद मिल रहा है. ऐसे ही दर्शकों से लोकल 18 की टीम ने खास बातचीत की, जिन्होंने फिल्म को लेकर काफी प्रशंसा की.
तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने कहा कि फिल्म अभिनेता दिवंगत धर्मेंद्र द्वारा इक्कीस फिल्म में रोल निभाया गया है, जो उनकी अंतिम फिल्म थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने 85 की उम्र में एक्टिंग की है, वह सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से 1971 में भारत-पाक युद्ध के बीच अरुण खेत्रपाल द्वारा बेहतरीन जज्बा दिखाया गया था, वह अपने आप में अन्य युवाओं में भी देशभक्त की भावना जागृत करता है. उन्होंने कहा कि कंटेंट हो या स्क्रिप्ट हो, हर चीज काफी बेहतर है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस फिल्म को देखना चाहिए.
दिल को छूने वाली है मूवी
मूवी देखकर आई सरिता ने बताया कि यह मूवी दिल छूने वाली है. ऐसे में सभी युवाओं को यह मूवी जरुर देखना चाहिए, क्योंकि देशभक्ति पर बनी है. मूवी में जिस तरीके से अभिनेताओं द्वारा अभिनय किया गया है, उन्होंने बताया कि युवा कलाकार में अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की भी एक्टिंग काफी बेहतर है.
युवाओं को देखनी चाहिए मूवी
युवा राहुल कहते हैं कि इक्कीस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा युवाओं को देखना चाहिए, क्योंकि वह भी काफी प्रेरक है. फिल्में समाज का आईना होती है. ऐसे में जब युवा इन फिल्मों को देखेंगे तो हमें देशभक्ति गीत भावना भी जागृत होगी. उन्होंने बताया कि जब इस फिल्म को देख रहे थे, तो उन्हें ऐसा लगा जैसे 1971 में भारत-पाकिस्तान की युद्ध के बीच मौजूद है.
About the Authorआर्यन सेठ
आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.
Location :
Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
January 02, 2026, 19:58 IST
homeentertainment
‘ऐसा लगा भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच हैं’, फिल्म ‘इक्कीस’ देख दर्शक हुए भावुक



