Illegal abortion deal case of hanumangarh 4 year old love story tragically ended with death of girl check detail rjsr
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ में अवैध गर्भपात (Illegal abortion case) के कारण हुई युवती की मौत के मामले में पुलिस ने प्रेमी अंकित और दोनों नर्सों ममता तथा कविता को कोर्ट में पेश किया. वहां से कोर्ट ने तीनों को जेल (Jail) भेज दिया. इस बीच पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी सुखचैन को गिरफ्तार किया है. सुखचैन पर आरोप है कि उसने भ्रूण के अवशेष फेंकने का काम किया था. सुखचैन से पूछताछ चल रही है कि उसने भ्रूण के अवशेष किस स्थान पर फैंके थे. युवती की अपने प्रेमी अंकित कुमार के साथ चार साल तक लव स्टोरी चली. लेकिन इसका दुखत अंत अवैध गर्भपात के बाद युवती की मौत के रूप में हुआ.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती जिले के शाहपीनी गांव के युवक अंकित कुमार के संपर्क में करीब चार साल पहले आई थी. इस दौरान दोनों के बीच बने अवैध संबंधों के चलते वह गर्भवती हो गई थी. इस अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिये प्रेमी अंकित कुमार ने हनुमानगढ़ टाउन की नर्स ममता से संपर्क किया. फिर 30 हजार रुपयों में प्रेमिका का गर्भपात करवाने का सौदा किया. 8 दिसंबर को नर्स ममता युवती को लेकर टाउन स्थित अपने निवास पर पहुंची. ममता ने गर्भपात में सहयोग करने के लिये अपनी साथी नर्स कविता को बुलाया.
प्रेमी अंकित ने बनाया था ये बहाना
गर्भपात के दौरान अत्यधिक खून बहने से युवती की तबीयत बिगड़ गई. इस पर घबराया प्रेमी उसे लेकर तत्काल हनुमानगढ़ टाउन के एक निजी चिकित्सालय पहुंचा लेकिन वहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई. युवती की मौत से घबराई दोनों नर्सें वहां भाग छूटी. निजी चिकित्सालय में युवती की मौत के बाद अंकित ने बहाना बनाया कि युवती उसको सड़क पर पड़ी मिली थी. वह उपचार के लिए उसको निजी चिकित्सालय लाया था.
भ्रूण के अंश फेंकने वाला भी गिरफ्तार
इस संबंध में मृतका के पिता ने हनुमागनढ़ टाउन थाना में अंकित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अंकित द्वारा सच्चाई उगले जाने के बाद पुलिस ने दोनों नर्सों ममता और कविता को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में भ्रूण के अंश अज्ञात स्थान पर फैंकने वाले सहयोगी टाउन के गुरुसर निवासी सुखचैन को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस ने मंगाया आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस की जांच में सामने आया है कि नर्स ममता श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ और नर्स कविता चूरू जिले के सरदारशहर की रहने वाली है. दोनों काफी समय से हनुमानगढ़ टाउन में निजी चिकित्सालय में काम कर रही थी. टाउन पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ और सरदारशहर थानों से दोनों नर्सों के आपराधिक रिकॉर्ड का ब्यौरा मांगा गया है. अंकित हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना इलाके के शाहपीनी गांव का निवासी है. संगरिया थाना से अंकित का भी आपराधिक रिकॉर्ड मांगा गया है.
आपके शहर से (हनुमानगढ़)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Crime in Rajasthan, Rajasthan latest news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan News Update