Sports

कहब त लग जाई धक से, राहुल गांधी का डेब्यू नहीं…रोहित शर्मा पर की बॉडी शेमिंग पर पटनावासियों ने सुनाई खरी-खरी

Last Updated:March 04, 2025, 11:35 IST

Rohit Sharma fitness controversy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा अपने फॉर्म और कप्तानी की जगह मोटापे के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कप्तान को मोटा …और पढ़ेंX
रोहित
रोहित शर्मा के फिटनेस पर कमेंट, मचा बवाल 

हाइलाइट्स

रोहित शर्मा की फिटनेस पर शमा मोहम्मद की टिप्पणी विवादित.पटना के युवाओं ने रोहित शर्मा का समर्थन किया.खेल और पॉलिटिक्स को अलग रखने की सलाह दी.

पटना. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर कांग्रेस की प्रवक्ता डॉक्टर शमा मोहम्मद के बयान ने एक नए विवाद को जन्म दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा को ‘मोटा’ कहकर उनका वजन कम करने की सलाह दी. इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड तक तीखी बहस शुरू हो गई. इस टिप्पणी से कांग्रेस ने तो दूरी बना ली है, लेकिन यह मुद्दा अब चर्चा का विषय बना हुआ है. पटना के युवाओं में भी इस बॉडी शेमिंग वाली बात को लेकर काफी गुस्सा है.

सुबह सवेरे जब लोकल 18 की टीम पटना के एक पार्क में पहुंची तो खेल रहे कुछ युवाओं ने शमा मोहम्मद के इस कमेंट पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा,  “कहब त लग जाई धक से, उनको पहले अपना देखना चाहिए फिर दूसरे पर कुछ कहना चाहिए. रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं और कई रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है. टीम को कई बार जीत दिलवा चुके हैं. भारतीय टीम की फिटनेस बहुत अच्छी है. कुछ लोगों ने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा,  “अपना डेब्यू तो हो नहीं रहा और दूसरों की फिटनेस पर टिपण्णी कर रहे हैं.”“गली स्लिप में फील्डिंग करने वाले फिट नहीं…”कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी के रहने वाले अजीत कुमार ने बताया,  “रोहित शर्मा का फिटनेस बिल्कुल ठीक है. तभी तो गली और स्लिप में फील्डिंग करते हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है. भारतीय टीम को कई ट्रॉफी जितवा चुके हैं. ओपनिंग से लेकर आखिरी तक टिक कर कई दोहरा शतक जड़ चुके हैं. कमाल की कप्तानी करते हैं. आज के दौर के वो सबसे बेस्ट कप्तान हैं. ओपनिंग करने आते हैं और हमेशा अटैकिंग मोड में रहते हैं. टीम पर प्रेशर नहीं पड़ने देते हैं. सभी खिलाड़ियों को डिसिप्लिन में रखते हैं. शॉट का सिलेक्शन देख लीजिए, कहीं से भी उनके फिटनेस पर सवाल नहीं उठ सकता है.”

शिव प्रसाद ने कहा , “रोहित शर्मा काफी फिट हैं. वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. खुद तो शानदार खेलते ही हैं साथ ही टीम को भी साथ लेकर चलते हैं. टी20 का वर्ल्ड कप इंडिया में झोली में डाले हैं. कुछ इनिंग्स को छोड़ दें तो शानदार प्रदर्शन रहा हैं. दोहरे शतक की छड़ी लगा चुके हैं. अगर अनफिट रहते तो इतना शानदार प्रदर्शन नहीं करते. आज भी जब मैदान में रहते हैं तो यह कोई नहीं कह सकता कि वो फिट नहीं है. वो फिट हैं और शानदार खेल भी रहे हैं.

“बोल देंगे तो बुरा लग जाएगा…”एक युवा ने कहा, “हम कुछ बोल देंगे तो विवाद हो जाएगा. रोहित शर्मा हमारे देश के कप्तान हैं. उनपर इस तरह का कमेंट करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. किसी भी इंसान का बॉडी शेमिंग नहीं करना चाहिए. इतने सेंचुरी और रिकॉर्ड होल्डर खिलाड़ी अगर फिट नहीं होता तो यह सब कैसे आता. हमारे देश के कप्तान हैं, पिछले साल ही वर्ल्डकप भी लाया है. सभी लोगों को उनपर भरोसा रखना चाहिए. आज भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हमलोग हैं. कौन पहुंचाया है यहां तक. 50 ओवर के मैच में एक बंदा लगातार फील्डिंग कर रहा है. सारे टाइम एक्टिव है. एक एक चीज पर नजर रख रहा है. सभी खिलाड़ियों को डिसिप्लिन में रख रहा है. ऐसे में उनका बॉडी शेमिंग करना यह उचित नहीं है. कुछ दिनों बाद ही इनकी ही कप्तानी में चैंपियन ट्रॉफी हमारे पास आने वाला है. उनपर भरोसा रखना चाहिए तभी तो उनके हौसला मजबूत रहेगा.

विवेक ने कहा,  “रोहित शर्मा एक स्पोर्ट्समैन हैं. उनको इन बातों का कोई असर नहीं पड़ेगा. 6 से 7 घंटों तक लगातार फील्ड में खड़े रहते हैं. जो लोग यह सब बोल रहे हैं, जरा एक घंटा भी इतनी धूप में मैदान में खड़े होकर दिखा दीजिए तब मानें. बगल में बैठे एक और युवा ने कहा,  “रोहित शर्मा की फिटनेस काफी अच्छी है. क्रिकेट है कभी कभी एक दो कैच छूट गया तो उनके फिटनेस पर सवाल उठाना सही नहीं है. जो इस तरह का सवाल उठा रहे हैं उनको क्या ही जवाब दिया जाए. सब ठीक है, मस्त खिलाड़ी है रोहित शर्मा.

“खुद का तो डेब्यू करवा लें…”एक और युवा ने कहा,  “रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाने वाले पहले खुद का तो डेब्यू करवा लें. आज के समय के वो महान खिलाड़ी हैं. इतनी देर तक फील्ड में खड़े रहते हैं, सेंचुरी का लंबा रिकॉर्ड है. दोहरा शतक का रिकॉर्ड देख लीजिए. इसके बावजूद भी उनकी बॉडी शेमिंग किया जा रहा है. खुद का तो कुछ हो नहीं रहा, दूसरों की खूब चिंता है. स्पोर्ट्स को भी पॉलिटिक्स से जोड़ना सही नहीं है. ऐसा बोलने वालों अंदर स्पोर्ट्सशिप क्वालिटी नहीं है. एक दूसरे को सपोर्ट करने से ट्रॉफी घर आती है. हार जीत तो लगा रहता है. देश का कप्तान है, चैंपियन ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सपोर्ट करो. इगो सेटिस्फाई करने के लिए अपने ही कप्तान का बॉडी शेमिंग करने से क्या मिलेगा. हर जगह ज्ञान देना सही नहीं है. ऐसे लोग पूरे देश में भरे पड़े हैं जो स्पोर्ट्स को किसी और नजरिए से जोड़ कर देखते हैं.”

खेल और पॉलिटिक्स अलग अलगएक और युवा ने कहा, “रोहित शर्मा पर इस तरह का टिपण्णी कर खेल और पॉलिटिक्स को एक साथ जोड़ने वाले लोगों के बारे में क्या कहा जाए. रोहित शर्मा कल भी शानदार खिलाड़ी थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. पूरा खेल उनपर टिक रहता है.”

एक और युवा ने कहा,  “रोहित शर्मा बहुत ही अव्वल खिलाड़ी हैं. इनके बारे में बॉडी शेमिंग जैसे लैंग्वेज का यूज करना बहुत ही गलत है. वो देश को रिप्रेजेंट करते हैं. जूनियर्स को गाइड करते हैं. शानदार खिलाड़ी हैं.”


Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

March 04, 2025, 11:35 IST

homecricket

कहब त लग जाई धक से…रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग पर लपेटे में आ गए राहुल गांधी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj