Sports

ILT20 Azmatullah Omarzai Pathum Nissanka Rashid Khan: बाप रे बाप… राशिद खान की ऐसी पिटाई नहीं देखी होगी, एक ओवर में लुटाए 23 रन, उमरजई-निसांका की विस्फोट बैटिंग

Last Updated:December 05, 2025, 11:57 IST

ILT20 Gulf giants vs MI Emirates: दुबई में जारी इंटरनेशनल लीग टी20 के तीसरे मुकाबले में गल्फ जायंट्स ने एमआई एमिरेट्स को एकतरफा अंदाज में छह विकेट से मात दी. इस जीत के साथ गल्फ जायंट्स ने सीजन का विजयी आगाज भी किया. टूर्नामेंट में लगातार छह मैच के बाद गल्फ जायंट्स की ये पहली जीत थी. इस जीत में पथुम निसांका और अजमतुल्लाह उमरजई का बल्ला जमकर गरजा.VIDEO: बाप रे बाप... राशिद की ऐसी पिटाई नहीं देखी होगी, एक ओवर में लुटाए 23 रनपाथुम निसंका और उमरजई की विस्फोटक बल्लेबाजी

दुबई: गल्फ जायंट्स ने यहां आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एमआई एमिरेट्स के खिलाफ छह विकेट की जीत से नए सीजन के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की, जिससे उसका छह मैच की हार का सिलसिला भी टूट गया. मैच में पथुम निसांका और अजमतुल्लाह उमरजई का बल्ला जमकर गरजा, दोनों की बैटिंग ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया.

निसांका ने ठोके 42 गेंदों में 81 रनपथुम निसांका की 42 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी और अजमतुल्लाह उमरजई के हरफनमौला प्रदर्शन ने जायंट्स की जीत में अहम भूमिका निभाई. पथुम निसांका ने इस दौरान 14वें ओवर में इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स के खिलाफ 4,6,4,4,1,0 का स्कोर बनाते हुए कुल 19 रन बटोरे. निसांका की शानदार पारी के अलावा मोईन अली (21 गेंदों पर 26 रन) और उमरजई (16 गेंदों पर नाबाद 39) के उपयोगी योगदान से जायंट्स 14.4 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj