IMD Alert of high Temperature

Last Updated:March 26, 2025, 06:08 IST
IMD Alert: मौसम का पारा चढ़ने लगा है. दिल्ली, हरियाणा से लेकर ओडिशा, गुजरात तक तापमान बढ़ गया है. उत्तर भारत में मौसम विभाग के अनुमान से काफी देर से पारा चढ़ना शुरू हुआ है. जब मौसम का पारा चढ़ रहा है तो लोगों क…और पढ़ें
बढ़ती जा रही है मौसम की तापिश.
हाइलाइट्स
दिल्ली में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.गुजरात में तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है.कर्नाटक, तमिलनाडु, उड़ीसा में बारिश की संभावना है.
मार्च में मौसम लगातार उथल पुथल वाला रहा है. महीने के आखिरी हफ्ते तक इसके कई हिस्सों में लगातार बारिश होती रही. तापमान भी सामान्य बना रहा. मगर महीने के आखिरी हफ्ते में देश का अधिकांश हिस्सों में तापमान बढ़ने शुरू हो गया है. पारा आसमान छू रहा है. दिल्ली सहित अधिकांश हिस्सों में औसत तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक होने की संभावना जताई जा रही है. उत्तर भारत में लगातार बढ़ रहे हैं तापमान दिन, खास कर दोपहर के समय तपिश बढ़ा दिया है. लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों ने अभी से कूलर और पंखा चलाना भी शुरू कर दिया है.
वहीं, आज देश के कई हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मी, तामिलनाडु, महाराष्ट्र, ओडिशा और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है.
सबसे अधिक गर्म रही दिल्लीमौसम विभाग ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली मंगलवार को सबसे अधिक गर्म रही. मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी बुधवार को दिल्ली का मौसम साफ रहने की संभावना है, जिसकी वजह से दिल्ली का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे सकता है. वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो या 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
यहां होगी बारिशमौसम विभाग ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. वहीं बीते दिनों कर्नाटक, तमिलनाडु और उड़ीसा में हुई बारिश ने आमजन जीवन को प्रभावित किया. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीते दोनों 10 मिलीमीटर की बारिश से अफरा तफरी मच गई. सड़कों पर पानी भर आई और रहस्यमई सफेद फोम से पूरा इलाका ढक गया. मौसम विभाग ने आज भी कर्नाटक की कुछ हिस्सों के साथ-साथ तमिलनाडु, उड़ीसा और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है.
उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसमउत्तर और पूर्वी भारत का मौसम काफी हद तक ड्राई रहने की संभावना है. मौसम विभाग में इसके लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में आसमान साफ रहने की संभावना है. इसकी वजह से दिन का पारा भी चढ़ने की संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 26, 2025, 06:05 IST
homenation
अभी साफ कर लें AC-Cooler, शुरू हो गया गर्मी का तांडव, दिल्ली में भी चढ़ा पारा