IMD Alert: देश में 5 साइक्लोनिक सर्कुलेशन, भारी बारिश की संभावना

Weather News Update: मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार देश में कुल 5 साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इनके प्रभाव से देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम खराब होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 से 48 घंटों में कई राज्यों खासकर, पूर्व के, में तेज तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अभी भीषण गर्मी की राहत की कोई संभावना नहीं जताई है. साथ ही दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग ने लू अलर्ट को वापस कर ले लिया है. विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर आज शाम तक आसमान में बादल छाने और तेज हवाएं चलने की संभावना है, इसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभवाना है.
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में काफी तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि देश में पांच साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है.पहला- पश्चमी राज्स्थान.दूसरा- दक्षिणी मध्य प्रदेश के सेंट्रल भागतीसरा- गल्फ ऑफ मन्नारचौथा- बंगाल की खाड़ी और तामिलनाडुपांचवा- असम का पश्चिमी हिस्सा
इन पांचों साइक्लोनिक सुर्कुलेशन की वजह से कई राज्यों में काफी तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि मध्य भारत औऱ महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आज काफी तेज बारिश हो सकती है.
पूर्वी हिस्सों में बारिशमौसम विभाग के पूर्वानुमान को स्टडी करें तो बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज और आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है. वहीं, मणिपुर, मिजोरम नागालैंड, त्रिपुरा असम और मेघालय में आज और कल यानी कि 16 और 17 अप्रैल को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में 17 और 18 को, झारखंड और ओडिशा में 16 से 18 को, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में तूफान के साथ बारिश हो सकती है.
कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभमौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी भाग में प्रचंड पश्चिमी विक्षोभ का अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में इसका मौसम पर काफी असर पड़ने वाला है, खासकर उत्तर-पश्चिमी के राज्यों पर. पंजाब, हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चल रहे भीषण लू से काफी राहत मिलने की संभवाना है. बहरहाल, मौसम विभाग ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 18 से 19 अप्रैल के बीच बारिश की संभावना है. राजस्थान की धरती की भी प्यास बुझने की संभावना है. वहीं, इन राज्यों में बारिश की वजह और पश्चिमी हवाओं से दिल्ली के भी मौसम पर असर दिख सकता है.
लू का अलर्टमौसम विभाग ने कई राज्यों में लू यानी की हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में 18 तारीख को लू चलने की संभवाना है. मैसम विभाग ने मराठवाड़ा, गुजरात, तामिलनाडु, गोवा, पुडुचेरी, और मध्य महाराष्ट्र में उमस वाली गर्मी का अलर्ट जारी किया है.