IMD Latest Weather Update Weather Changed Monsoon Mood 3 hours Rajasthan 5 districts will be torrential rain with thunder | Weather Update : मौसम का बदला मिजाज, तीन घंटे में 5 जिलों में मेघ गर्जना संग होगी बारिश

IMD Latest Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले तीन घंटे में राजस्थान के पांच जिलों में झमाझम बारिश होगी। साथ ही मेघ गर्जना का भी अलर्ट है। जानें इन जिलों के नाम….
Rajasthan monsoon Update : राजस्थान में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। अभी अभी मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले तीन घंटे में राजस्थान के पांच जिलों में झमाझम बारिश होगी। साथ ही मेघ गर्जना का भी अलर्ट है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आने वाले तीन घंटे में दौसा, चुरू, करौली, झुंझुनू व हनुमानगढ़ जिलों में हल्की वर्षा होने के आसार हैं। साथ ही मेघ गरजना भी होगी। वैसे तो मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी की तरफ घूम गया है। जिसके बाद से मानसून राजस्थान से चला गया है। अगस्त महीने के बस चार ही दिन बाकी हैं। राजस्थान का मौसम शुष्क हो गया है। पर अभी आई उस खबर ने सबको चौंका दिया है। मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि 1 सितम्बर से 7 सितम्बर के बीच राजस्थान में मानसून वापसी कर सकता है। कई जिलों में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश होगी।