Rajasthan
IMD New Weather Prediction in 24 hours Rajasthan these divisions Rain Thunder Lightning Weather Update | Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, 24 घंटे में इन संभागों में होगी बारिश

राजस्थान में सर्दी के तेवर नरम हुए
राजस्थान में सर्दी के तेवर नरम हो गए हैं। तल्ख धूप और मौसम साफ होने से दो दिन से सर्दी का असर कम हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शनिवार को 11 स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। वहींए माउंट आबू में तीन डिग्री सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 28.8 और रात का तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
कमाल, बिना इंटरनेट और स्मार्ट फोन के भी कर सकेंगे यूपीआई से पेमेंट, चौंक गए न
यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
माउंट आबू – 3 डिग्री
करौली – 6.1
फतेहपुर – 5.8
अलवर – 6.6
सीकर – 7.4।
दिन का तापमान यहां अधिकए डिग्री सेल्सियस में
पिलानी – 30.2
डबोक – 31.5
बाड़मेर – 33.4
जैसलमेर – 32
जोधपुर – 31.2
फलौदी – 33
बीकानेर – 30.7
चूरू – 30.1
डूंगरपुर – 32.9
जालोर – 32.5
फतेहपुर – 30.5।
यह भी पढ़ें