IMD Rain Alert | लीजिए अब आ गया बारिश का अलर्ट, पहाड़ी क्षेत्रों पर पाला पड़ने की संभावना, बढ़ेगी कंपकंपी – tamil nadu rain and cold forecast imd latest weather alert

Last Updated:December 25, 2025, 13:51 IST
IMD Rain Alert: मौसम विभाग ने तमिलनाडु में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
IMD Rain Alert: सर्दी का सितम शुरू हो चुका है और तमिलनाडु में मौसम आने वाले दिनों में और ज्यादा खराब होने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु के कई हिस्सों में 28 दिसंबर तक सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और हल्की बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 28 दिसंबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का अलग रूप देखने को मिलने वाला है. बड़े हिस्सों में सुबह के समय कोहरे की चादर रहने की उम्मीद है, जिससे कम विजिबिलिटी यातायात को प्रभावित कर सकती है. अगर कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो संभल कर जाएं क्योंकि राज्य में कम विजिबिलिटी के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना भी है, जो सर्दी के सितम को और बढ़ा देगी.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले तीन दिनों में तटीय इलाकों, उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी और कराईकल के कुछ हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ जगहों पर बादल छाने की वजह से धूप भी नहीं निकलेगी. इसके पीछे मौसमी वायुमंडलीय बदलावों और बंगाल की खाड़ी के ऊपर जमा नमी को कारण बताया जा रहा है. इससे कुछ जगहों पर रुक-रुक कर बारिश होगी. मौसम विभाग ने लोगों से यातायात में सावधानी बरतने की सलाह दी है. कोहरे की वजह से हवाई यात्रा और रेल यात्री भी प्रभावित हो सकते हैं. पहाड़ी इलाकों, खासकर नीलगिरी जिले और कोडाइकनाल पहाड़ियों में पाला पड़ने की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में किसानों और पशुपालकों से मौसम विभाग ने विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा है.
चेन्नई में छाया रहेगा कोहरा
बात अगर चेन्नई की करें तो शहर में बादल छाए रहेंगे और सुबह घने कोहरे की संभावना भी है, जबकि हल्की बारिश भी लोगों को परेशान कर सकती है. आबादी वाले शहरों में तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान पहले के मुकाबले नीचे गिर सकता है, खासकर रात के समय. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतते हुए घरों में रहने की सलाह दी है. पहाड़ी क्षेत्रों में रह रहे किसानों के लिए खास पाला पड़ने की एडवाइजरी जारी की गई है, जिससे फसल प्रभावित हो सकती है.
एनसीआर में सुधरे हालात
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तेज हवा चलने का साफ असर वायु गुणवत्ता पर देखने को मिला है. लंबे समय बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में सुधार दर्ज किया गया और क्षेत्र ऑरेंज जोन में पहुंच गया. 25 दिसंबर की सुबह लोगों को घनी धुंध का सामना नहीं करना पड़ा, जिससे आम जनजीवन को बड़ी राहत मिली. मौसम विभाग और स्थानीय मौसम रिपोर्ट के अनुसार 25 दिसंबर को अधिकतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 26 और 27 दिसंबर के लिए तापमान 20 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
About the AuthorManish Kumar
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
December 25, 2025, 13:49 IST
homenation
लीजिए अब आ गया बारिश का अलर्ट, पहाड़ी क्षेत्रों पर पाला पड़ने की संभावना



