IMD Rain Alert: बंगाल की खाड़ी से दौड़ती भागती आ रही आफत, 65000 वॉलेंटियर तैयार, 15 से 18 अक्टूबर तक कयामत – bay of bengal cyclone low pressure alert 65000 volunteers ready government stocking milk drinking water imd forecast

चेन्नई. बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से हलचल बढ़ गई है. हिन्द महासागर में भी हालात बिगड़ने से तटवर्ती इलाकों के मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने लेटेस्ट अपडेट में तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. खासकर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और आसपास के इलाकों के ज्यादा प्रभावित होने का अंदेशा है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अभी से ही अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. दूध, पीने का पानी समेत अन्य जरूरी सामान का स्टॉक तैयार किया जा रहा है. साथ ही निचले इलाकों में रहने वालों को भी अलर्ट किया गया है. प्रदेश सरकार ने बताया कि अभी तक 65 हजार वॉलेंटियर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर NDRF की भी मदद ली जाएगी.
मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 5 से 6 दिन तक तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल जैसे राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. लगातार बारिश होने की वजह से आम जनजीवन का प्रभावित होना तय है. IMD के अनुसार, हिन्द महासागर से जुड़े बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व वाले हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. इसके प्रभाव के चलते बे ऑफ बंगाल में 14 अक्टूबर तक लो प्रेशर एरिया डेवलप हो जाएगा. इसके चलते तटवर्ती इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. खासकर तमिलनाडु पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अपडेट के बाद शासन से लेकर प्रशासन तक एक्टिव हो गया है.
IMD Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल ने उड़ाई नींद, मौसम विभाग की चेतावनी- 12 सितंबर तक रहें सतर्क
जुटाए जा रहे जरूरी सामानमौसम विभाग के अलर्ट के बाद तमिलनाडु सरकार एक्टिव हो गई है. मंत्री केएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि अगले हफ्ते होने वाली मूसलाधार बारिश से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने शनिवार को बताया कि राजस्व और डिजास्टर मैनेजमेंट ने उन क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य चलाने की बात कही है, जहां 10 से 20 सेंटीमीटर के बीच बारिश होगी. मंत्री रामचंद्रन ने बताया कि 15, 16, 17 और 18 अक्टूबर को हेवी रेनफॉल का पूर्वानुमान है. चेन्नई और आसपास के इलाकों में इसका व्यापक असर पड़ने की संभावना जताई गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्देश पर अधिकारी चौबीसों घंटे हालात पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि दूध, पीने का पानी समेत अन्य जरूरी सामान का स्टॉक तैयार किया जा रहा है, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
65000 वॉलेंटियर तैयारतमिलनाडु के मंत्री रामचंद्रन ने बताया कि तकरीबन 65 हजार वॉलेंटियर ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जरूरत पड़ने पर इनकी मदद ली जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि मोबाइल एप के जरिये लोगों को मौसम के मिजाज के बारे में लगातार अपडेट भेजा जाएगा. जरूरत पड़ी तो NDRF की भी मदद ली जाएगी. शनिवार को कराईकुडी, तिरुचिरापल्ली, नेय्यूर, इरोड और वर्तुपल्लम में मूसलाधार बारिश हुई है.
Tags: Bay of bengal, Bay of Bengal Cyclone, IMD alert, Tamil Nadu news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 18:26 IST