National

IMD Aaj Ka Mausam: दिल्‍ली में दिवाली से पहले सांसों का दिवाला, बेकाबू हुए हालात, यहां मौसम बदलेगा रंग – imd aaj ka Mausam today weather delhi ncr aqi live news air pollution arabian sea new system south india rain northeast monsoon

Agency:एजेंसियां

Last Updated:October 18, 2025, 06:11 IST

IMD Aaj Ka Mausam: तापमान के गिरते ही दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में रहनेवाले लोगों को एयर पॉल्यूशन का सामना करना पड़ रहा है. वेदर एक्‍सपर्ट ने आने वाले कुछ दिनों में हालात के और बिगड़ने का अंदेशा जताया है. AQI के बढ़ते लेवल को देखते हुए घर से बाहर मास्‍क पहनकर निकलने की सलाह दी जा रही है. दिल्‍ली में दिवाली से पहले सांसों का दिवाला, बेकाबू हुए हालातदिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से हालात लगातार बिगड़ने लगे हैं. (फोटो: एएनआई)

IMD Aaj Ka Mausam: सर्दी के मौसम ने दस्‍तक क्‍या दी दिल्‍ली-NCR वालों का जीना मुहाल हो गया है. दिवाली से पहले ही वायु पदूषण (Air Pollution) से हालात खराब होने लगे हैं. एयर क्‍वालिट इंडेक्‍स यानी AQI 350 के पार कर चुका है. 17 अक्‍टूबर 2025 को दिल्‍ली का AQI 367 पहुंच गया. आनंद विहार इलाके में 18 अक्‍टूबर 2025 को AQI 390 के बेंचमार्क तक पहुंच गया है. हवा की गुणवत्‍ता बेहद खराब कैटेगरी में होने की वजह से आमलोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाने लगी है. हेल्‍थ एक्‍सपर्ट आउटडोर गतिविधियों के लिए घर से निकलने पर मास्‍क लगाने की सलाह दे रहे हैं. दूसरी तरफ, अरब सागर में नया सिस्‍टम डेवलप होने की वजह से देश के कई राज्‍यों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. वेदर एक्‍सपर्ट का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में दक्षिण भारत से लेकर मध्‍य प्रदेश तक में मौसम का अंदाज बदल सकता है. बता दें कि नॉर्थईस्‍ट मानसून के एक्टिव होने की वजह से दक्षिणी राज्‍यों में पहले से ही तेज से बहुत तेज बारिश हो रही है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 367 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में आता है. सबसे अधिक प्रदूषण स्तर आनंद विहार में दर्ज किया गया, जहां AQI 370 के लेवल तक पहुंच गया. वहीं, अक्षरधाम इलाके में 369, वज़ीरपुर में 328 और जहांगीरपुरी में AQI 324 दर्ज किया गया. राजधानी के कई अन्य हिस्सों में भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ स्थिति में पाई गई.कई इलाकों में 300 के पार AQI

CPCB के आंकड़ों के अनुसार दिल्‍ली के कई इलाकों में AQI 300 के पार रिकॉर्ड किया गया. ये इस प्रकार हैं -:

बवाना – 367
चांदनी चौक – 310
द्वारका सेक्टर-8 – 305
नेहरू नगर – 269
आईजीआई एयरपोर्ट (T3) – 221
रोहिणी – 245
पूसा – 224
इंडिया गेट – 200

AQI का क्‍लासिफिकेशन यानी वर्गीकरण इस प्रकार है -:

अच्छा – 0–50
संतोषजनक – 51–100
मध्यम रूप से प्रदूषित – 101–200
खराब – 201–300
बहुत खराब – 301–400
गंभीर – 401–500(नोट: AQI सूचकांक जितना अधिक होगा, हवा उतनी ही अधिक अस्वस्थ मानी जाएगी.)

GRAP का पहला चरण लागू

बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र 14 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-I लागू किया था. यह चरण तब लागू किया जाता है जब AQI 201 से 300 के बीच होता है. इस चरण में 27 रोकथाम उपाय लागू करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनमें सड़कों पर धूल को कम करना, पानी का छिड़काव, निर्माण कार्यों में एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल और खुले में कचरा जलाने पर रोक जैसी कार्रवाइयां शामिल हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है. प्रदूषण के इस स्तर को देखते हुए विशेषज्ञों ने नागरिकों को अनावश्यक बाहरी गतिविधियों से बचने और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है.

अरब सागर में हलचल

अरब सागर में नया सिस्‍टम डेवलप हो रहा है. इसकी वजह से अगले 24 घंटे के दौरान, केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. तमिलनाडु, केरल, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, दक्षिण कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दक्षिण मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा हो सकती है. आने वाले दिनों में अरब सागर में बनने वाला यह सिस्टम मौसम में उल्लेखनीय परिवर्तन ला सकता है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 18, 2025, 05:49 IST

homenation

दिल्‍ली में दिवाली से पहले सांसों का दिवाला, बेकाबू हुए हालात

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj