IMD Weather Alert Rajasthan Winter knocks last 24 hours This district Sikar remained coldest | Weather Update: राजस्थान में सर्दी की दस्तक, बीते 24 घंटे में यह जिला रहा सबसे ठंडा
Weather Update : मानसून ने अब राजस्थान को अलविदा कह दिया है। पर मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले इन 2 दिनों में राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
उत्तर भारत से चलेगी ठंडी हवाएं
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि एक नया वेर्स्टन डिर्स्टबेंस अगले एक-दो दिन में उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय होगा। इस सिस्टम के जाने के बाद उत्तर भारत से ठंडी हवाएं चलेगी। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।
Weather Update : मौसम ने बदली करवट, मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश
4-5 दिन शुष्क रहेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में मौसम आने वाले 4-5 दिन शुष्क रहेगा। इस वजह से दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर – अधिकतम – न्यूनतमसीकर 36.2 14.5
सिरोही 35.4 15.5
फतेहपुर 38.3 16.6
करौली 37.2 17.1
हनुमानगढ़ 37.3 17.7
भीलवाड़ा 35.4 18
अलवर 36 18.4
चूरू 38.4 18.6
बारां 36.3 18.7
उदयपुर 34.8 18.8
पिलानी 38.3 19.2
धौलपुर 36.6 19.4।
weather update
: अक्टूबर के दूसरे सप्ताह का अलर्ट, इन दो दिन हो सकती है बारिश