IMD Weather News: शीतलहर के साथ बारिश की मार, कोहरा भी रहेगा घनघोर, पंजाब से बिहार तक कोल्ड डे का अलर्ट

पूरे उत्तर और मध्य भारत में सर्दी ने अपना पूरा रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. खासकर उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों में बारिश, बर्फबारी, ठंड और कोहरे का असर देखने को मिलेगा. अगले तीन दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर-लद्दाख के ऊंचे इलाकों और उत्तर-पूर्वी हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बर्फबारी के साथ बर्फीला तूफान चलने का अनुमान है. इस दौरान हवा की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जो झोंकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. बर्फ गिरने से विजिबिलिटी 400 मीटर से कम हो सकती है, जिससे यात्रा और दैनिक जीवन प्रभावित होगा. वहीं हिमाचल प्रदेश में 22 दिसंबर को गरज-चमक के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है, जहां दिन के समय भी ठंडक बनी रहेगी. सुबह और देर रात के समय घना कोहरा छाने की आशंका है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है और सड़क व रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद इसमें 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. लोगों को सुबह-शाम सतर्क रहने और यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
अभी कितनी बढ़ेगी ठंड?
न्यूनतम तापमान के पूर्वानुमान की बात करें तो उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तीन दिनों में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन उसके बाद चार दिनों में 3-5 डिग्री की गिरावट आएगी. पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, फिर चार दिनों में 2-3 डिग्री की कमी होगी. देश के बाकी हिस्सों में अगले सात दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
कोहरे को लेकर भी अलर्ट
घने कोहरे और ठंड की लहर को लेकर भी गंभीर चेतावनी जारी की गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ में 25 से 28 दिसंबर तक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 से 28 दिसंबर तक घना कोहरा पड़ने का अलर्ट है. इन राज्यों में 22 दिसंबर तक और 24 से 28 दिसंबर तक अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा रहेगा. बिहार में 24 दिसंबर तक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 दिसंबर तक अलग-अलग या कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है. उत्तर-पूर्व भारत में 24 दिसंबर सुबह तक, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 22 दिसंबर तक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में 23 दिसंबर तक अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा पड़ सकता है.
पंजाब से बिहार तक कोल्ड डे
शीत लहर की बात करें तो कोल्ड डे की स्थिति बिहार, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और झारखंड में 22 दिसंबर को, तथा पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश में 22 और 23 दिसंबर को अलग-अलग जगहों पर देखी जा सकती है. इसके साथ ही, गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग जगहों पर है. उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में कोल्ड वेव, जबकि बिहार, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग की इन चेतावनियों से साफ है कि उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ने वाला है. यात्रियों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. घने कोहरे से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है, जबकि ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से रास्ते बंद होने का खतरा है. ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े और सावधानियां बरतें.



