IMD Weather: आज इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बिहार में 43 तक पहुंचेगा पारा, बंगाल-ओडिशा में हालात खराब
नई दिल्ली. देश का अधिकांश हिस्सा इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से लेकर तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में लगातार हीट वेव के हालात बने हुए हैं. लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. झुलसाने वाली गर्मी को देखते हुए केरल में तो स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही फील्ड में काम करने वालों के लिए भी विशेष सलाह जारी की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने खासकर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है. दूसरी तरफ, पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) ने अरुणाचल प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बिहार में लोगों को पिछले कुछ सप्ताहों से लगातार भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बिहार में रविवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार जताए गए हैं. इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गर्मी कहर बरपा रहा है. सुबह 10 बजे के बाद से ही कर्फ्यू जैसा नजारा हो जाता है. तापमान काफी ज्यादा होने की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज करने लगते हैं. जरूरी होने पर ही लोगबाग घर से बाहर निकलते हैं. बच्चे तो यदाकदा ही बाहर दिखते हैं. मौसम विभाग ने फिलहाल ऐसी ही हालत बने रहने की संभावना जताई है.
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 06:53 IST