IMD Winter Weather: 123 साल के बाद इतना गर्म रहा अक्टूबर, नवंबर में भी छूटेंगे पसीने, मौसम विभाग का आया अपडेट – imd winter weather update hot october break 123 years record no cold in november latest news
नई दिल्ली. दक्षिण-पश्चिम मानसून में इस बार देश के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक में अनुकूल माहौल रहने के कारण ज्यादातर प्रदेशों में औसत से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके बाद विश्व मौसम संगठन (WMO) ने भारत के मैदानी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की भविष्यवाणी की थी. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सर्दी को लेकर पसीने छुड़ाने वाला अपडेट जारी किया है. IMD के अनुसार, अक्टूबर के महीने में गर्मी ने 123 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, नवंबर में महीने में भी जोरदार ठंड पड़ने की संभावना काफी कम है.
IMD के मुताबिक, भारत में इस साल अक्टूबर का महीना साल 1901 के बाद से सबसे अधिक गर्म रहा है. औसत तापमान सामान्य से 1.23 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया. वेदर सेंटर की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. वेदर डिपार्टमेंट ने आगामी सर्दी के बारे में कोई संकेत नहीं देते हुए नवंबर में भी मौसम गर्म रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. IMD के डायरेक्टर मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि गर्म मौसम के लिए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) की अनुपस्थिति और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो प्रेशर सिस्टम के कारण चलने वाली पूर्वा हवाएं जिम्मेदार हैं.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 21:32 IST