Sports

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में रोहित शर्मा की लंबी छलांग, कोहली के करीब पहुंचे | IPL 2024 Orange Cap: Rohit Sharma enters race after century vs CSK, Virat Kohli still on top

रोहित ने इस मैच में 63 गेंद पर 11 चौके और पांच सिक्स की मदद से नाबाद 105 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उनके छह मैच में 261 रन हो गए हैं और वे इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने छह मैच में 79.75 की बेहतरीन औसत से 319 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.78 का रहा है।

मतलब ऑरेंज कैप की रेस में रोहित कोहली से मात्र 58 रन पीछे हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) के रियान पराग का नाम आता है। पराग ने छह मैच में 71 की औसत से 284 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.19 का रहा है। तीसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं। सैमसन ने छह मुकाबलों में 66 के औसत से 264 रन बनाए हैं। वहीं पांचवे नंबर पर अब रोहित शर्मा आ गए हैं।

बता दें रोहित ने 12 साल बाद आईपीएल में शतक लगाया है। इससे पहले आईपीएल 2012 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी। तब भी रोहित कप्तान नहीं थे। रोहित के इस शतक के बावजूद मुंबई इंडियंस 20 रनों से हार गई।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj