सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार में अकूत खजाना, पहले चरण में निकला KBC विजेता से अधिक धनराशि
उदयपुर : मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में सुमार श्री सांवलिया सेठ मंदिर के इस महीने के भंडारे के पहले चरण की गिनती की गई तो कौन बनेगा करोड़पति के 7 करोड रुपए से भी अधिक धनराशि प्राप्त हुई है. आपको बता दे कि अभी भी तीन चरणों की गिनती बाकि है उसके बाद सांवलिया सेठ के इस महीने के भंडारे में कितने रुपए प्राप्त हुए इसकी जानकारी मिल पाएगी. पहले चरण में मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि चतुर्दशी मंगलवार को खोले गए भंडार से 07 करोड़ 32 लाख 49 हजार 500 रुपए नगद प्राप्त हुए.
मेवाड़ अंचल के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दरबार का भंडार चतुर्दशी को मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर की उपस्थिति में खोला गया. मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि चतुर्दशी मंगलवार को खोले गए भंडार से 07 करोड़ 32 लाख 49 हजार 500 रुपए नगद प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि भंडार से बची राशि एवं भंडार से निकले सोने चांदी का तोल होना बाकी है.
सोने चांदी की गणना अभी है बाकीप्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि मंदिर कार्यालय में विभिन्न भक्तों द्वारा भेंट किए गए सोने चांदी का तोल एवं भक्तों द्वारा भेंट रूपयों की गणना होना शेष है. सबसे अमीर मंदिरों में है श्री सांवलिया सेठ मेवाड के श्री सांवलिया सेठ मन्दिर देश के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार है. यहां से हर महीने करोड़ो रुपए की धनराशि प्राप्त होती है. वही सैकडो की संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचते है.आप को बता दे की यहां से करोड़ों रुपय की विदेशी करंसी भी प्राप्त होती है. बता दें कि जून महीने की चार राउंड की गिनती में मंदिर से 17 करोड़ 12 लाख 54 हजार 984 रुपए की नगदी मिली थी. इसके अलावा 68 किलो चांदी और 1 किलो 850 ग्राम सोना भी भंडार से निकला था. इस सोने में 100-100 ग्राम के 15 सोने के बिस्किट भी शामिल थे.
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 11:06 IST