immersion rod cleaning tips | kitchen hacks for immersion rod | electricity saving tips winter | home cleaning tricks India | energy saving hacks | how to clean immersion rod

Last Updated:November 13, 2025, 10:04 IST
Immersion Rod Cleaning Tips: सर्दियों में सबसे ज़रूरी इलेक्ट्रिक आइटम इमर्शन रॉड को साफ और बेहतर बनाए रखने के लिए अब महंगे क्लीनर की ज़रूरत नहीं. किचन में मौजूद आम चीजों की मदद से आप इसे सिर्फ 5 मिनट में नया जैसा बना सकते हैं. इस ट्रिक से न सिर्फ बिजली की खपत घटेगी बल्कि रॉड की लाइफ भी बढ़ेगी.
सर्दियों में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला गैजेट इमर्शन रॉड हीटर होता है लेकिन कुछ हफ़्तों में ही ये काला, जंग लगा और धीमा पड़ जाता है ऐसे में लोग नया रॉड खरीद लेते हैं. किचन में मौजूद कुछ आसान चीज़ों से ही आप अपने पुराने इमर्शन रॉड को सिर्फ 5 मिनट में एकदम नया जैसी चमक दे सकते हैं. इसके साथ ही इससे बिजली की खपत भी 20-30% तक घटेगी.

घर पर मौजूद किचन की कुछ साधारण चीजों का इस्तेमाल करके आप इमर्शन रॉड पर जमी सफेद परत को आसानी से हटा सकते हैं. चुना,नमक, विनेगर,केरोसिन और बैंकिंग सोडा की मदद से आपका रॉड एकदम नई और चमकदार बन जाएगी.

इमर्शन रॉड पर जमी सफेद परत को हटाने के लिए केरोसीन ऑइल बेहद असरदार उपाय है. इसके लिए पूरे रॉड पर केरोसीन अच्छी तरह लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ देना है. इससे जमी हुई परत नरम हो जाएगी. इसके बाद सूखे या हल्के गीले कपड़े से रॉड को रगड़ना है. इससे परत आसानी से निकल जाएगी और रॉड फिर से चमकने लगेगा.

अगर आप सस्ते और नेचुरल तरीके से रॉड साफ करना चाहते हैं तो चूना, नमक और नींबू का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए चूना और नमक मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है और फिर इसे रॉड पर अच्छी तरह लगाना है. करीब 5 मिनट बाद इस पर नींबू रगड़ना चाहिए. नींबू का एसिडिक असर परत को ढीला कर देता है जिससे रॉड कुछ ही देर में नई जैसी चमकदार हो जाती है.

अगर आप घर में मौजूद बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें तो ये रॉड की सफाई का सबसे आसान और असरदार तरीका साबित हो सकता है. इसके लिए एक बाल्टी पानी में थोड़ा विनेगर मिलाएं और उसमें रॉड को 10 मिनट के लिए डुबो देना है. इसके बाद ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ना चाहिए. कुछ ही मिनटों में जमा मैल हट जाएगा और रॉड फिर से साफ और चमकदार दिखने लगेगा.

साधारण टूथपेस्ट से भी आप रॉड पॉलिश कर सकते हैं. इसके लिए रॉड पर टूथपेस्ट लगाकर 5-10 मिनट के लिए रखा देना है फिर सूखे कपड़े से रगड़कर और फिर पानी से धो देंवे इससे चमक तुरंत लौट आएगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 13, 2025, 10:04 IST
homelifestyle
Tips And Tricks: बिजली का बिल होगा आधा! जानिए इमर्शन रॉड साफ करने की ये ट्रिक



