Short Term Courses: 12वीं के बाद क्या करें? बेस्ट रहेंगे ये शॉर्ट टर्म कोर्स, नौकरी की भी बढ़ेगी गारंटी

नई दिल्ली (Short Term Courses after 12th). 12वीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए सही कॉलेज या कोर्स चुनना मुश्किल होता है. सही गाइडेंस न मिलने पर करियर के साथ खिलवाड़ भी हो सकता है. 12वीं आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम से पास करने के बाद आप कई क्षेत्रों में शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं. आप चाहें तो ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ भी शॉर्ट टर्म कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. आप वीकेंड कोर्स के बारे में भी पता कर सकते हैं.
शॉर्ट टर्म कोर्स के कई फायदे होते हैं. नौकरी के साथ भी शॉर्ट टर्म कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इनसे न सिर्फ बेसिक्स को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं, बल्कि अपने क्षेत्र में लगातार हो रहे एडवांसमेंट से भी खुद को अपडेटेड रखने में मदद मिलेगी. अगर आप ग्रेजुएशन के तुरंत बाद अच्छी सैलरी वाली नौकरी करना चाहते हैं तो शॉर्ट टर्म कोर्स से काफी फायदा मिल सकता है (High Paying Jobs). जानिए 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के बाद कौन से शॉर्ट टर्म कोर्स किए जा सकते हैं.
Short Term Courses Benefits: शॉर्ट टर्म कोर्स के फायदेशॉर्ट टर्म कोर्स कुछ हफ्तों से लेकर 3-6 महीनों तक की ड्यूरेशन के होते हैं. शॉर्ट टर्म कोर्स के जरिए किसी भी क्षेत्र के बेसिक्स समझ सकते हैं. हर शॉर्ट टर्म कोर्स का अपना महत्व होता है. इनसे आगे जाकर जॉब की गारंटी भी बढ़ जाती है. इनमें से कई ऑनलाइन मोड में भी किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 5 सबसे आसान कोर्स, 1 की भी कर ली पढ़ाई, सेट हो जाएगी लाइफ
Short courses after 12th Arts/ Humanities: 12वीं आर्ट्स के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पास करने के बाद आप इन शॉर्ट टर्म कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं-
1- सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग
2- सर्टिफिकेट इन लेटरिंग
3- सर्टिफिकेट कोर्स इन वॉटर पेंटिंग
4- सर्टिफिकेट इन इंटीरियर डिजाइनिंग
5- सर्टिफिकेट इन कैनवास पेंटिंग
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद क्या करें? देखिए 5 बेस्ट कोर्स की लिस्ट, कोई भी ले सकता है एडमिशन
Short courses after 12th Commerce: 12वीं कॉमर्स के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सकॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स नीचे लिखे शॉर्ट टर्म कोर्स में से कोई भी जॉइन कर सकते हैं-
1- सर्टिफिकेट इन टैली
2- सर्टिफिकेट/डिप्लोमा इन बैंकिंग
3- सर्टिफिकेट इन स्टॉक मार्केट
4- डिप्लोमा इन बजटिंग
5- डिप्लोमा इन चार्ट विजुअलाइजेशन
6- सर्टिफिकेट इन पीपल मैनेजमेंट
7- सर्टिफिकेट कोर्स इन बिजनेस स्किल्स
8- सर्टिफिकेट इन मास मीडिया / जर्नलिज्म (आर्ट्स स्ट्रीम वाले भी यह कोर्स कर सकते हैं)
9- डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
10- डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट
11- डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
यह भी पढ़ें- कॉमर्स से 12वीं के बाद करें ये कोर्स, कम समय में होंगे मालामाल
Short courses after 12th Science: 12वीं साइंस स्ट्रीम वालों के लिए बेस्ट शॉर्ट टर्म कोर्ससाइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स नीचे लिखे शॉर्ट टर्म कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं-
1- डेंटल असिस्टेंट सर्टिफिकेट
2- नर्सिंग केयर सर्टिफिकेट
3- सर्टिफिकेट इन फूड एंड न्यूट्रिशन
4- सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी एंड रूरल हेल्थकेयर
5- सर्टिफिकेट इन ऐप डेवलपमेंट
6- सर्टिफिकेट इन एनिमेशन एंड ग्राफिक्स डिजाइनिंग
7- सर्टिफिकेट इन एमएस ऑफिस प्रोफिशिएंसी (आर्ट्स और कॉमर्स वाले भी यह कोर्स कर सकते हैं)
8- सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग (आर्ट्स और कॉमर्स वाले भी यह कोर्स कर सकते हैं)
9- सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग (आर्ट्स और कॉमर्स वाले भी यह कोर्स कर सकते हैं)
10- सर्टिफिकेट इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
11- सर्टिफिकेट इन वीएफएक्स एंड एनिमेशन (आर्ट्स और कॉमर्स वाले भी यह कोर्स कर सकते हैं)
यह भी पढ़ें- 12वीं साइंस के बाद डॉक्टर, इंजीनियर नहीं बनना चाहते हैं तो क्या करें?
Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 12:32 IST