Rajasthan
Import of edible oil made duty free, supply easy and sufficient: Nirmala Sitharaman | खाद्य तेल का आयात शुल्क मुक्त किया, आपूर्ति सरल और पर्याप्त: निर्मला सीतारमण
जयपुरPublished: Feb 20, 2023 04:38:38 pm
पिछले साल से लगातार आयात को लगभग शुल्क मुक्त कर दिया गया है ताकि खाद्य तेल की आपूर्ति सरल हो
खाद्य तेल का आयात शुल्क मुक्त किया, आपूर्ति सरल और पर्याप्त: निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को जयपुर में आयोजित पोस्ट बजट सेशन कार्यक्रम में कहा कि खाद्य तेल के लिए पिछले साल से लगातार आयात को लगभग शुल्क मुक्त कर दिया गया है ताकि खाद्य तेल की आपूर्ति सरल हो और पर्याप्त हो। खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 प्रतिशत पर आ गई है। महंगाई नियंत्रण के लिए बहुत सारे कदम सरकार उठा रही है और लगातार इस पर ध्यान देते रहेंगे।