राजस्थान सरकार के महिला दिवस पर महत्वपूर्ण फैसले, नई नीतियों की घोषणा.

Last Updated:March 08, 2025, 20:09 IST
Rajasthan Cabinet: राजस्थान सरकार ने महिला दिवस पर महिलाओं और छात्रों के हित में कई फैसले लिए. कैबिनेट ने कोचिंग सेंटर रेगुलेट बिल 2025, कौशल नीति 2025 और सिविल सेवा नियमों में संशोधन मंजूर किया है. आइए जानते ह…और पढ़ें
राजस्थान कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिए हैं.
हाइलाइट्स
राजस्थान कैबिनेट ने कोचिंग सेंटर रेगुलेट बिल 2025 को मंजूरी दी.कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से बढ़ी हुई ग्रेच्युटी मिलेगी.राजस्थान कौशल नीति 2025 से युवाओं को रोजगार मिलेगा.
जयपुर. राजस्थान सरकार ने महिला दिवस पर महिलाओं और छात्रों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार शाम सीएमओ में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिनमें इलेक्ट्रिशन के पदनाम में बदलाव, शिक्षक के पदनाम UGC के नियमों के अनुसार होने, राजस्थान कौशल विधि प्रस्ताव को मंजूरी, कोचिंग सेंटर रेगुलेट बिल 2025 को मंजूरी, सिविल सेवा नियमों में संशोधन, केंद्र के आधार पर राजस्थान के कर्मचारियों को ग्रेच्युटी देने संबंध में फैसला लिया गया है.
बैठक के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. इसमें कर्मचारी वर्ग के लिए खुशखबरी देते हुए बताया कि अब 1 जनवरी 2025 से बड़ी हुई ग्रेजुएट का कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. राजस्थान अधीनस्थ सेवा नियमों में भी संशोधन किया गया. कैबिनेट बैठक में राजस्थान कौशल नीति 2025 को मंजूरी दी है. इस पॉलिसी से बेरोजगार युवाओं को मौका मिलेगा. आईआईटी और इंजीनियरिंग के युवाओं को इस पॉलिसी से बेहतर रोजगार मिल सकेंगे. राजस्थान को एनर्जी में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कंपनियों को भूमि का आवंटन किया गया. कैबिनेट में भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
कोचिंग सेंटर्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने बताया कि कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या के बढ़ते मामलों और उन पर बढ़ते दबाव को देखते हुए सरकार ने कोचिंग सेंटर रेगुलेट बिल को मंजूरी दे दी है. 50 या उससे अधिक छात्रों वाले कोचिंग सेंटरों को अब अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है. कैबिनेट ने इलेक्ट्रिशियन के पदनाम को बदलकर इलेक्ट्रिशन ग्रेड 1 और असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन को इलेक्ट्रिशन ग्रेड 2 करने की मंजूरी दे दी है.
महिलाओं के लिए नई योजनाओं पर विचार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के विभिन्न समूहों से बातचीत कर उनके सुझावों के आधार पर नई नीतियां बनाने पर काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. जयपुर में आयोजित इस बैठक में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, बाबूलाल खराड़ी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, जोराराम कुमावत और गजेंद्र खींवसर समेत कई मंत्री मौजूद रहे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 20:09 IST
homerajasthan
कर्मचारियों को भजनलाल कैबिनेट ने दिया गिफ्ट, कोंचिग सेंटर बिल को मंजूरी, जानें