Important news for UG students, UG exam admit cards released online, nodal centers made in all government colleges, 93,527 students will sit for UG exam from tomorrow, can download on this website

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 16:01 IST
जेएनवीयू की स्नातक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें जोधपुर शहर में 18 केंद्र हैं. 93,527 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
जेएनवीयू जोधपुर
कृष्णा कुमार गौर/जोधपुर. जेएनवीयू के शैक्षणिक सत्र 2024-25 की स्नातक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. प्रवेश पत्र अब ऑनलाइन जारी किए गए हैं और परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. पूरे संभाग में 133 परीक्षा केंद्र, जिसमें जोधपुर में 18 केंद्र शामिल हैं, और कुल 93,527 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं. सभी सरकारी कॉलेजों में नोडल सेंटर स्थापित हैं, जबकि नकल रोकथाम के लिए पांच फ्लाइंग टीम भी गठित की गई हैं.
परीक्षा नियंत्रक प्रो. ज्ञान सिंह शेखावत के अनुसार:15 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाएं:बीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर, बीएससी गृहविज्ञान तृतीय सेमेस्टर, बीएससी तृतीय सेमेस्टर, बीसीए तृतीय सेमेस्टर, बीकॉम तृतीय सेमेस्टर, बीकॉम ऑनर्स अकाउंटिंग तृतीय सेमेस्टर, बीकॉम ऑनर्स, बीएफई तृतीय सेमेस्टर, बीबीए तृतीय सेमेस्टर, बीकॉम अकाउंटिंग और फिंटेक तृतीय सेमेस्टर.
17 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाएं:बीएससी प्रथम सेमेस्टर, बीएससी गृहविज्ञान प्रथम सेमेस्टर, बीसीए प्रथम सेमेस्टर, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, बीकॉम ऑनर्स अकाउंटिंग प्रथम सेमेस्टर, बीकॉम ऑनर्स, बीएफई प्रथम सेमेस्टर, बीबीए प्रथम सेमेस्टर, बीकॉम अकाउंटिंग और फिंटेक प्रथम सेमेस्टर.
कितने परीक्षा केंद्रजोधपुर शहर 18, जोधपुर ग्रामीण 23, बाड़मेर 36, जालोर 34, पाली 16 और जैसलमेर 07
किस विषय के कितने परीक्षार्थीकला 74274, विज्ञान 10315, वाणिज्य 6724 और बीसीए 2214
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 16:01 IST
homerajasthan
UG स्टूडेंट्स ध्यान दें, ऑनलाइन प्रवेश पत्र हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड