Mirzapur 3 Shooting Pipada City | Mirzapur Season 3 Update | Crime Drama Web Series Shooting | Action Scene Mirzapur 3 | Bollywood Web Series Rajasthan | Mirzapur 3 Behind the Scenes

Last Updated:November 22, 2025, 15:55 IST
Jodhpur Mirzapur 3 Shooting Pipada: पीपाड़ शहर में वेब सीरीज मिर्जापुर 3 की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. क्राइम, ड्रामा और हाई-एक्शन पर आधारित इस शूट में गनफायर, पीछा करने वाले दृश्य और रोमांचक सीन्स फिल्माए जा रहे हैं. हथियारों से भरे एक्शन मोमेंट्स ने स्थानीय लोगों में उत्सुकता बढ़ा दी है और पीपाड़ शहर इन दिनों पूरी तरह फिल्मी माहौल में नजर आ रहा है.
जोधपुर: जोधपुर के पीपाड़ शहर में इन दिनों वेब सीरीज़ ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. पिछले दो दिनों से कलाकार और पूरी फिल्म टीम पीपाड़ के ट्रैक पर लगातार काम कर रही है. शूटिंग में क्राइम, थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर सीन फिल्माए जा रहे हैं, जो दर्शकों को रोमांचक अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.सेट पर स्कॉर्पियो कार के साथ कई कलाकार इधर-उधर भागते हुए नजर आए. कुछ सीन में कलाकारों ने हथियार के साथ टकराव के दृश्य फिल्माए.
तो कहीं और एक्शन और ड्रामा का दर्शकों को कहानी में पूरी तरह से बांधे रखने वाला है. पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, दिव्येंदु शर्मा, रासिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी जैसे मुख्य कलाकार इस दौरान मौजूद रहे और अपने किरदारों में पूरी निष्ठा के साथ दिखाई दिए.
जोधपुर के पीपाड़ में मिर्जापुर 3 की शूटिंग जोर-शोर सेकुल मिलाकर, यह वेब सीरीज की शूटिंग अपने अलग अंदाज और बड़े पैमाने के एक्शन सीन के साथ हुई. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी दिखाई दिए. पीपाड़ की लोकेशन्स ने इस सीजन को और जीवंत और स्थानीय रंग दिया है.तकनीकी टीम, कैमरा क्रू और डायरेक्शन टीम भी लगातार मेहनत कर रही है ताकि हर सीन की एडिटिंग और विजुअल एफेक्ट्स परफेक्ट हो.
चुनौतीपूर्ण लोकेशन पर कलाकारों का शानदार प्रदर्शनसूत्रों के अनुसार, पीपाड़ में शूटिंग पूरी होने के बाद अब टीम अगले स्टॉप के लिए रवाना होगी.जालसमेर में कुछ महत्वपूर्ण सीन फिल्माए जाएंगे, जिनमें और भी रोमांचक और हाई-एक्शन वाले दृश्य शामिल हैं. कलाकारों ने शूटिंग के दौरान कहा कि यह लोकेशन और सेट उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन टीम ने शानदार काम किया.
दर्शक जल्द ही देखेंगे नए लोकेशन्स दर्शक जल्द ही इन नए लोकेशन्स और दमदार सीन का आनंद बड़े उत्साह के साथ लेंगे. मिर्जापुर 3 का यह सीजन क्राइम, थ्रिलर और ड्रामा का बेहतरीन पेश करेगा और राजस्थान की मिट्टी में घुली इस कहानी को और अधिक जीवंत बनाएगा.शूट के सीन सोशल मीडिया पर कई वायरल हो रहे हैं .
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 22, 2025, 15:55 IST
homeentertainment
फिल्म की शूटिंग राजस्थान में! क्राइम और ड्रामा से भरपूर सीन्स ने बढ़ाया रोमांच



