फिर से उड़ चला… मयंक यादव की कब होगी मैदान पर वापसी? फ्रेंचाइजी ने दिया अपडेट – News18 हिंदी

हाइलाइट्स
मंयक यादव अपनी रफ्तार का जादू दिखा चुके हैं
चोट की वजह से दिल्ली और कोलकाता के खिलाफ नहीं खेल सके
मयंक यादव की टीम ने वीडियो जारी का दिया संकेत
नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जॉयंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट की वजह से दो मैच नहीं खेल पाए. मौजूदा सीजन में आईपीएल में डेब्यू करने वाले मयंक ने अपनी तेज रफ्तार से सभी को अपना मुरीद बना लिया है. लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए मयंक की ग्राउंड पर वापसी जल्द हो सकती है. सुपर जॉयंट्स ने सोशल मीडिया पर मयंक का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बॉलिंग का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. चोट की वजह से मयंक दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल सके.
लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) ने एक्स पर मयंक यादव (Mayank Yadav) का जो वीडियो अपलोड किया है उसका कैप्शन लिखा है, ‘ फिर से उड़ चला.’ मंयक 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी के बाद हट गए थे. उनके पैर में किसी तरह की समस्या हुई और बाद में उन्हें फिजियो के सहारे ग्राउंड से बाहर जाते हुए देखा गया. उन्हें पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ हुई थी.
बाबर आजम के इंतजार में 3 बड़े रिकॉर्ड, टी20 में कोहली का ‘महारिकॉर्ड’ कर सकते हैं अपने नाम, फिंच का विश्व कीर्तिमान भी खतरे में
टी20 में 223 रन बनाकर हारी टीम… केकेआर के कप्तान पर लाखों का जुर्माना, पंत से लेकर संजू सैमसन तक की कट चुकी है जेब
Phir se udd chala pic.twitter.com/q8CP55Bkgk
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 17, 2024
.
Tags: IPL 2024, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 18:03 IST